RAIPUR. पूरे देश में एक तरफ जहां गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान जमकर तलवार और चाकूबाजी की खबरें आई हैं। 26 अक्टूबर को गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बलवा का मामला सामने आया है। राजधानी के अमलीडीह और श्याम नगर के युवकों में बलवा हुआ। दो गुट तलवार, चाकू, रॉड और डंडों से आपस में भिड़ गए। बलवा में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह है पूरा मामला
यहां पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में FIR दर्ज की है। मामले में 8 आरोपियों को पुलिस ने रात तक गिरफ्तार किया है। मामला तेलीबांधा थाने इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले।
पुलिस पूछताछ कर रही
इधर राजधानी रायपुर के मोवा, प्रेमनगर में भी गौरा-गौरी चौक के पास दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि यहां पर भी गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान ही यह वारदात हुई है। जानकारी लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। यहां घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
विवाद से बना डर का माहौल
बता दें कि देश प्रदेश में गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। इस दौरान लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया। लेकिन कुछ ऐसी ही जगहों पर लोगों की खुशियों में ग्रहण लग गया और मारपीट की वजह से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बन गया।
No comment yet
दुर्ग में इस्तीफा देने जा रहे आरक्षक को पुलिस ने लिया हिरासत में, बीजापुर पुलिस को सौंपा...
सुकमा में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद पांच नक्सली गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल
रायपुर में खालिस्तान समर्थक रैली को लेकर सरकार सख्त, विधानसभा में सीएम ने कहा- देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
बस्तर में केंद्रीय गृह मंत्री का 2 दिवसीय दौरा कल से होगा शुरू, मनाया जाएगा CRPF का 85 वां स्थापना दिवस
रायपुर में पटवारी बनाने के लिए युवक से ढाई लाख रुपए ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज, कई लोगों से धोखाधड़ी की आशंका