GARIABAND: अफसर के पैरों पर गिरी बुजुर्ग, रोते रोते जाहिर किया दर्द, उसकी पुस्तक के लिए बाबू मांग रहा रिश्वत

author-image
एडिट
New Update
GARIABAND: अफसर के पैरों पर गिरी बुजुर्ग, रोते रोते जाहिर किया दर्द, उसकी पुस्तक के लिए बाबू मांग रहा रिश्वत

GARIABAND: गरियाबंद में एक बुजुर्ग महिला अपनी ऋण पुस्तिका के लिए अधिकारी के पैरों पर गिर गई। बुजुर्ग महिला का आरोप था कि इस पुस्तक को देने के बदले बाबू रिश्वत की मांग कर रहा है। महिला का हाल देख तहसीलदार ने महिला को भरोसा दिलाया कि उनका काम हो जाएगा।



रुपये नहीं, रिश्वत कहां से दे?



बुजुर्ग महिला सुंदरमणि के मुताबिक लिपिक उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। महिला के पास इतने रुपये हैं ही नहीं कि वह लिपिक को रिश्वत दे। अधिकारी को देखकर सुंदरमणि फूट फूट कर रोई, पैरों में गिरी और पूरी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि गुम हो चुकी ऋणपुस्तिका के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन नायब तहसीलदार के दफ्तर का बाबू पुस्तिका देने के लिए पैसे मांग रहा है। प्रक्रिया के नाम पर पहले ही सुंदरमणि बाबू को 1700 रुपये दे चुकी थी। 



शिकायत पर कार्रवाई



मामले की जानकारी होते ही तहसीलदार समीर शर्मा सुंदरमणि को दफ्तर लेकर गए और पुस्तिका बनवा कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने रिश्वत मांगने वाले बाबू को नोटिस भी थमाया है।


छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद न्यूज woman fold hand in front of officer woman at feet for clerk bribery complaint tehsildar help old woman gariyaband district gariyaband collector chhattisgarh woman emotional picture chhattisgarh corruption case तहसीलदार दफ्तर गरियाबंद न्यूज इन हिंदी