Raipur।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को सेडिस्ट याने परपीड़क कहते हुए आरोप लगाया है कि, केंद्र सरकार आम जनता की कसौटी पर पूरी तरह असफल रही है।जी न्यूज़ के एंकर रोहित को पकड़ने गई छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के साथ हुए व्यवहार को लक्ष्य करते हुए सीएम बघेल ने यूपी पुलिस पर अपराधी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी अदालत को नहीं मानती, संविधान कमजोर करना चाहती है
जी न्यूज़ के एंकर रोहित को गिरफ़्तार करने गई छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ हुए व्यवहार पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा
“अपराधियों को बचाने की कोशिश,यूपी पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है,जबकि उसको सहयोग करना था..यहाँ आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।न्यायालय के कोई भी आदेश है उसको ये भारतीय जनता पार्टी नहीं मानती।नुपूर शर्मा के संबंध में जिस प्रकार सुप्रीम कोर्ट का बयान आया,उसमें कि भाजपा समर्थित लोग किस प्रकार से उस निर्णय का ट्रोल किए हैं।ये न्यायालय को नहीं मानते हैं ये संविधान को कमजोर करना चाहते हैं,ये अपने हिसाब से एजेंडा चलाना चाहते हैं”
ये सेडिस्ट और जन कसौटी पर असफल हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेनों के लगातार रद्द होने के साथ साथ गैस की दर में वृद्धि के मसले पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया, और कहा
“जनता को समझना होगा ये वोट किसी और मुद्दे पर माँगते हैं और काम कोई दूसरा करते हैं।ये सरकार जो केंद्र में बैठी है,उसको राज चलाना नहीं आता।ट्रेनें वो चला नहीं पा रहे हैं,एयरपोर्ट संचालित नहीं कर पा रहे हैं,सार्वजनिक उपक्रम वो संचालित नहीं कर पा रहे है,पॉवर प्लांट को कोयला उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं,किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं,और नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।अग्निवीर लाना इसका एक जीता जागता उदाहरण है।केंद्र सरकार पूरी तरह से आम जनता की कसौटी पर असफल रही है।ये सैंडिस्ट हैं पर पीड़क हैं आम जनता परेशान है तो इन्हें मज़ा आ रहा है।”