ED मसले को CM बघेल ने कहा − प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश,हिरासत में लिए गए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ED मसले को CM बघेल ने कहा − प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश,हिरासत में लिए गए

Raipur। दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मसले  को लेकर ईडी द्वारा ( ED ) समंस के ज़रिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi)को बुलाने पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुँचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel) को दिल्ली पुलिस (Delhi police)ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस मुख्यालय के पास हिरासत में केवल सीएम बघेल ही नहीं बल्कि कई अन्य बड़े नेता भी हिरासत में लिए गए हैं। जबकि राहुल गांधी पैदल ही ईडी कार्यालय की ओर गए।पंक्तियों के लिखे जाने तक उनसे पूछताछ चल रही है।





प्रजातंत्र लोकतंत्र पर सूबे में सियासत



  जबकि सीएम बघेल हिरासत में लिए गए उसी समय उनके अधिकृत ट्विटर हैंडल पर लिखा गया “प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे”। 







publive-image



सीएम बघेल का टि्वट







ट्विटर हैंडल पर यह मैसेज आने के कुछ ही देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने रायगढ़ में कल बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन और पुतला दहन पर राज्य सरकार द्वारा दर्ज FIR की कॉपी को अटैच कर सीएम बघेल को टैग करते हुए लिखा







“छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटने वाले भूपेश बघेल दिल्ली जाते ही लोकतंत्र की दुहाई देने लगते हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं और विरोध की आवाज़ दबाने जो तानाशाही और दमन छत्तीसगढ़ में चल रहा है वह बेहद शर्मनाक है। बंगाल से बदतर हालात हो गए हैं, छत्तीसगढ़ के!









publive-image



डॉ रमन सिंह का टि्वट









छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन



   छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्थानीय ईडी कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन और धरना दिया है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन राष्ट्रव्यापी है। कांग्रेस का इस मामले में स्पष्ट आरोप है कि, ईडी की यह कार्यवाही केवल भय पैदा करने और विरोध की आवाज़ को दबाने के लिए की जा रही है। नेशनल हेराल्ड मसले में ऐसा कुछ भी नहीं है कि ईडी को इसमें कोई पूछताछ की जरुरत हो।



CONGRESS छत्तीसगढ़ Chhattisgarh BJP new delhi Raman Singh CM Bhupesh Baghel रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली dr Democracy political movement प्रजातंत्र ईडी मसला