जवानाें को कहा थैंक्यू,गोबर चौकीदार से मिले,महिला सरपंच को दी सात्वंना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
जवानाें को कहा थैंक्यू,गोबर चौकीदार से मिले,महिला सरपंच को दी सात्वंना

Bijapur। साहब, मैं और मेरी पत्नी गोबर की चाैकीदारी करते हैं, रात में टॉर्च लगाकर चाैकीदारी करते हैं,सरकार गोबर खरीदने लगी तो अब कुछ लोग गोबर चाेरी भी करते हैं, लेकिन अब चाैकीदारी से गोबर चोरी नही हो रही है। सीएम बघेल के बीजापुर दौरे में कुटरू के किसान मंटूराम कश्यप ने यह बात तब बताई जबकि मुख्यमंत्री बघेल विभिन्न याेजनाओं की जानकारी ले रहे थे,सीएम बघेल ने गोबर खरीदी याेजना को लेकर जबकि जानकारी मांगी तो गोबर की चाैकीदारी का यह अनोखा मामला सामने आया। मंटूराम ने बताया कि,अब तक राज्य सरकार की गोधन न्याय याेजना में वे 14 हजार किलो गोबर बेच चुके हैं, जिससे उन्हे 28 हजार रूपए की आय हुई। चाैकीदारी इसलिए सूझी क्योंकि, कुछ दिन पहले उनके इकठ्ठा किए हुए गोबर चोरी हो गए थे।कूटरू की इस सभा में गोबर की चाैकीदारी के किस्से से मुस्कुराहट दौड़ गई,वहीं आवापल्ली में भोपाल पट्टनम से आए किसान अफजल खान ने कर्जा माफी के सरकारी फैसले का जिक्र करते हुए यह बताया कि, यदि कर्जा माफी नही होती तो वे खुदकुशी कर चुके होते।बेहद भावुक स्वर में अफजल खान ने बताया कि, उन्हे करीब आठ लाख रूपए की कर्जा माफी का लाभ मिला,जिसके बाद अब मैं दूसरी फसल ले पा रहा हूं। किसान अफजल की बातें सुन कर सीएम बघेल और उनके साथ के प्रशासनिक अधिकारी क्षण भर के लिए तब सन्न रह गए।







सीएम बघेल ने कहा जवानों आपको सलाम करता हूं





     आवापल्ली में सीएम बघेल ने जवानों के साथ भाेजन किया, और देर तक उनसे चर्चा की। सीएम बघेल ने जवानों की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि, बस्तर के निवासियाें का जो मनोबल बढ़ा है और आप उनका विश्वास जीतने में सफल हुए हैं,इसमें सरकार की नीतियाें के साथ साथ आप लोगों के आम जनता से मित्रवत व्यवहार और हौसले का सबसे अहम याेगदान है। सीएम बघेल से डीआरजी की महिला सैनिकाें ने सेल्फी की इच्छा जताई,सीएम बघेल ने सभी जवानाें के साथ तस्वीरें सेल्फी के जरिए खिंचवाई।बीजापुर में 9 और सुकमा के हार्डकोर एरिया में 8 नए कैंप के खुलने और सड़क, पुल पुलियों के निर्माण, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाडी, राशन दुकानों के संचालन से बदली परिस्थितियों का जिक्र करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि,  समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है यह केवल बस्तर की ही उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी उपलब्धि है। यह आप सभी की मेहनत का ही नतीजा है। मैं आप सभी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं।









रीता मंडावी को सीएम बघेल ने दिया हौसला



    मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सली हिंसा में पति को खाेने वाली सरपंच रीता मंडावी से भी मुलाकात की और उससे संवाद किया।अड्डावली गांव की रीता मंडावी के पति घनश्याम मंडावी आदिवासी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हमेशा सक्रिय रहते थे। नक्सली घनश्याम से इसी वजह से नाराज थे और एक दिन उनकी नक्सलियों ने हत्या कर दी। लेकिन फिर रीता मंडावी ने पति की जवाबदेही सम्हाली और बतौर सरपंच काम शुरू कर दिया। उसने अपने पति की तरह आदिवासी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम शुरू कर दिया। अपने 4 साल के बेटे और 2 साल की बेटी के साथ सतत काम में लगी रीता को सीएम बघेल ने पांच लाख रूपए की मदद की है, ताकि वह अपने बच्चाें की बेहतर पढ़ाई करा सके।









एक भी शिकायत नही मिली



     बेहद संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में चिन्हित सुकमा के बाद बीजापुर के इस दौरे में सीएम बघेल को याेजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या खामी नही दिखी है,नक्सल प्रभावित इन इलाकों में भ्रष्टाचार और पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठते रहे हैं,लेकिन इस तरह का कोई मसला सीएम बघेल के दौरे में कोई भी नागरिक बोलते या कि शिकायत लेकर साैंपते नहीं दिखा।सीएम बघेल सुबह अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे,उनका रात्रि विश्राम बीजापुर में ही है।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel बीजापुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाक़ात Beejapur cow dung thank you to sildiers गोबर चाैकीदार जवानाें को थैंक यू सेल्फी