Surajpur ।मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश के दौरे के पाँचवें दिन आज प्रेमनगर विधानसभा के दौरे पर हैं।वे नवापारा कला पहुँच चुके हैं और सुमेरपुर और रामनगर जाएँगे। इन सभी जगहों पर ग्रामीणों से भेंट मुलाक़ात का क्रम जारी रहेगा। इस दौरे के दौरान गाज किस पर या कि किस किस पर गिरती है, इस पर नज़र बने रहेगी। सीएम बघेल का फायरी मोड लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ा रहा है। दौरे की शुरुआत के पहले भटगाँव में मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों की बैठक ली, और कहा
“जो होना चाहिए, वो करिए और जो नहीं होना चाहिए, वह नहीं होना चाहिए।अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी दक्षता से काम करना चाहिए।लोगों में आक्रोश तभी होता है, जब काम अच्छे से नहीं करते हैं अथवा समय पर काम नहीं होते।”
भटगाँव में सीएम बघेल ने राजस्व,शिक्षा वन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बिहारपुर के दौरे के दौरान छात्रों ने पढ़ाई से जुड़ी अनियमितता के बारे में बताया था, उस संदर्भ में बिहारपुर के शिक्षकों का तबादला करने और वहाँ नए शिक्षकों को भेजने के निर्देश इस हिदायत के साथ दिए कि,जो आदेश नहीं मैंने उसे सस्पेंड कर दो। सीएम बघेल ने भेंट मुलाक़ात के इस दौरे में ज़मीन से जुड़े मसलों के साथ साथ क़ब्ज़े की शिकायतों पर निर्देशित किया कि, इसे राजस्व अमला गंभीरता से ले। सीएम बघेल ने रैन हार्वेस्टिंग और नरवा संवर्धन के ज़रिए जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए ज़िला प्रशासन विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। जंगल की ज़मीन के भीतर आवर्ती चराई के अंतर्गत आने वाले गौठानों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री बघेल ने दिए हैं।