CM बघेलः BJP जांच में बाधक क्याें, भाजपाः न्यायिक जांच सार्वजनिक क्याें नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेलः BJP जांच में बाधक क्याें, भाजपाः न्यायिक जांच सार्वजनिक क्याें नहीं

Bastar। झीरम मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने सीधे तौर पर बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा है कि, वे जांच को बाधित करने की कोशिश करते हैं। झीरम हादसे की नवमी बरसी को सीएम बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर में ही हैं, वे आज जगलदपुर विधानसभा के दौरे पर हैं। सीएम बघेल ने झीरम मसले को लेकर कहा कि, यह घटना राजैनतिक अपराधिक षडयंत्र था और इस षडयंत्र को उजागर करने की हर कोशिश में भारतीय जनता पार्टी के लोग अड़ंगा लगाते है,इस का उद्देश्य क्या है। सीएम बघेल के इस बयान के बाद बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया है कि,झीरम की जांच के लिए  न्यायिक जांच आयाेग बनाया गया,जिसका प्रतिवेदन राज्य सरकार के पास आ चुका है, इसे सदन के पटल पर रखना चाहिए था, पर यह सरकार वह नही कर रही है तो इसके पीछे उद्देश्य क्या है।



क्या कहा सीएम बघेल ने



झीरम घाटी की घटना की नौंवी बरसी पर सीएम बघेल ने कहा −



  घटना को आज 9 साल हो गया इस घटना में परिवर्तन यात्रा के नेतृत्वकर्ता नंद कुमार पटेल जी विद्या चरण शुक्ला जी बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा उदय मुदलियार जी अल्लाह नूर गोलछा और तमाम हमारे कार्यकर्ता जो उनके काफिले में थे जो जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए थे उनकी शहादत हुई इन 9 वर्षों में हमने भरसक कोशिश की कि घटना के सही तथ्य सामने आए लेकिन आप सब जानते हैं कि घटना एक राजनीतिक अपराधिक षड्यंत्र था और षड्यंत्र को उजागर करने के लिए हमने अनेक कोशिशें की जिसमें लोग अड़ंगा लगाते रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो केंद्र में है वह हमको केस वापस नहीं कर रही दूसरी तरफ यहां आयोग के जो जांच है उसका दायरा बढ़ाया गया तो भारतीय जनता पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष ने हाई कोर्ट में आवेदन लगाया यह जांच आगे नहीं बढ़नी चाहिए ।इसके पीछे कौन लोग हैं यह समझने की आवश्यकता है,आखिर क्या परेशानी है जो राज्य पुलिस को जांच करने से रोक रहे आयोग को जांच करने से रोक रहे हैं।घटनाके समय

समय सुरक्षा देने की जिम्मेदारी उनकी थी जो उन्होंने नहीं दी रूट परिवर्तन हुआ और इस तरह की की अफवाहें फैलाई और जांच को भी बाधित करने की कोशिश की गई हम उस समय लगातार राज्यपाल को राष्ट्रपति को ज्ञापन देते रहे यहां पर जो अधिकारी नियुक्त किए गए उन्हें तत्काल बदला जाए लेकिन आप सबने देखा कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार ने जांच को बाधित करने और विलंब करने की पूरी कोशिश की।लगातार इसे बाधित करने की कोशिश की जा रही है।



नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक बोले



   झीरम मामले में सीधे सीधे बीजेपी को निशाने पर लेने वाले सीएम बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया है कि, जब झीरम न्यायिक जांच आयोग की रिपाेर्ट सरकार के पास आ चुकी तो उसे सदन के पटल में रखने से दिक्कत क्या है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जो कहा है,उसमें उन्होने कांग्रेस की मौजुदा सरकार को ही कटघरे में खड़ा करने की कवायद की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा −



 जिस समय घटना घटी उस समय केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, केंद्र सरकार ने तब सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए से जांच कराई,इसका प्रतिवदेन कोर्ट में आ चुका। राज्य सरकार ने पृथक से न्यायिक जांच आयाेग का गठन किया, जस्टिस प्रशांत मिश्रा न्यायिक जांच आयाेग की रिपोर्ट राज्य सरकार के पास आ चुकी है,आखिर सरकार इसे सदन के पटल पर क्याें नही रखती, उस रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिसे कांग्रेस सरकार सार्वजनिक नही करना चाहती। बीजेपी ने मांग की है कि, जो जांच रिपोर्ट है उसे सार्वजनिक करो,यही बात उच्च न्यायालय में हमने याचिका के जरिए भी कही है। लेकिन भूपेश बघेल सरकार उसे सार्वजनिक नही करती, तो प्रश्न किस पर उठना चाहिए।



  



झीरम घाटी शहीद स्मारक लोकार्पित



  सीएम बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम घाटी में शहीद 32 जनप्रतिनिधियाें और जवानाें की मूर्तियां स्थापित की गईं हैं,इसे झीरम घाटी शहीद स्मारक नाम दिया गया है। इस मेमोरियल परिसर में ही साै फीट ऊंचे तिरंगे को भी स्थापति किया गया है। झीरम घाटी शहीद स्मारक को आज सीएम बघेल ने लोकार्पित किया।सीएम बघेल ने इस मौके पर शहीदों के परिजनाें को शाल श्रीफल और पौधे के रूप में झीरम स्मृति भेंट की,प्रदेश के अन्य हिस्सों से शहीदों के परिजन भी वर्चुअल रूप से जुड़े हुए थे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा आज हर किसी के साथ न्याय हो रहा है, और आज का छत्तीसगढ़ शांति के टाूप के रूप में विकसित हो रहा है, झीरम घाटी के शहीद जहां भी होंगे,वाे हमें आशीष दे रहे होंगे।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh BJP भाजपा CM Bhupesh Baghel High Court मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरमलाल कौशिक Investigation उच्च न्यायालय jheeram ghati झीरम घाटी न्यायिक जांच आयाेग