RAIPUR: सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी स्कूल के बच्चों से की बात, इंग्लिश में मिल ऐसे जवाब

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी स्कूल के बच्चों से की बात, इंग्लिश में मिल ऐसे जवाब

RAIPUR: सूबे के सरकारी स्कूलों (Chhattisgarh Government School) में पढ़ाई का स्तर पहले से काफी बेहतर हो रहा है। ये दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यहां के बच्चे अब अंग्रेजी में बात करने में सक्षम हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम (Chhattisgarh Bhet Mulaquat Programme) के दौरान सरकारी स्कूल के कुछ बच्चों से बातचीत की। सीएम उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रश्न पूछा और बच्चों ने इंग्लिश में जवाब दिया। याद दिला दें कि इस कार्यक्रम के तहत अब मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।



किस स्कूल के थे छात्र?



अंग्रेजी में सीएम से बातचीत करने वाले बच्चे आत्माराम गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं। ये स्कूल तीन साल पहले राजधानी रायपुर से शुरू किए गए थे। अब इन स्कूलों की संख्या बढ़ कर 171 हो गई है। प्रदेस के तकरीबन 72,000 स्टूडेंट्स इन स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। अब सरकार नए एकेडमिक सेशन से कम से कम 76 और स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है।



वंचित समूहों के बच्चों के लिए स्कूल



इन स्कूलों में ज्यादातर ऐसे बच्चे पढ़ते हैं जो महंगे प्रायवेट स्कूल्स की फीस का बोझ नहीं उठा सकते। जो ऐसे बच्चों के लिए अलग से शिफ्ट लगती है। इन्हें यहां इंग्लिश मीडियम में ही क्लासेस दी जाती हैं। इन स्कूलों में हर तरह की सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम है। बच्चों को कम संसाधन और कम बजट में उम्दा एजुकेशन देने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है। 


Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh Bhet Mulaquat Programme Chhattisgarh CM in Bhet Mulaquat Programme Chhattisgarh CM Met School Children in Bhet Mulaquat Programme Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel In Government School Atmanand Government English Medium School SAGES Chhattisgarh छत्तीसगढ़ भेट मुलकत कार्यक्रम छत्तीसगढ़ भेट मुलकत कार्यक्रम के छात्र संवाद भेट मुलकत कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भेट मुलकत कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से मुलाकात की आत्माानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल