Raipur।राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में संचार विभाग के प्रमुख पवन खेरा ने भाजपा के आतंकी घटनाओं में कथित रुप से शामिल लोगों के गठजोड़ की सूची जारी करते हुए सवाल किया है कि, यह रिश्ता क्या कहलाता है। पवन खेरा के बयान के ठीक बाद भड़की बीजेपी ने बाटला हाउस एनकाउण्टर, यासीन मलिक और डॉ मनमोहन सिंह की मुलाक़ात के साथ साथ दिग्विजय सिंह और डॉ ज़ाकिर हुसैन की नज़दीकियों का ज़िक्र करते हुए सवाल खड़े किए हैं।
क्या कहा पवन खेरा ने
एआईसीसी के संचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेरा ने बीजेपी के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाए हैं।पवन खेरा ने राजस्थान मध्यप्रदेश महाराष्ट्र असम और जम्मू कश्मीर के कई घटनाओं का ज़िक्र किया और दावा किया कि, इन में आरोपियों के रिश्ते बीजेपी से रहे हैं। पवन खेरा ने कहा
“अपराध सिद्ध व्यक्ति है आतंकवादी है उसको टिकट दे दी भारतीय जनता पार्टी ने।हम सब परेशान हुए। एक बार रिसर्च किए तो एक के बाद एक आठ उदाहरण मिल गए। तीन तो अभी ताज़े हैं।मोहम्मद फारुख खान, यह मसूद अज़हर साहब के शागिर्द हैं।मसूद अज़हर का शागिर्द, मोहम्मद फारुख खान, इनको स्थानीय चुनाव में वार्ड नंबर 33 श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया। कोई ये नहीं कह सकता कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मालूम नहीं था कि ये मोहम्मद फारुख खान के रिश्ते किससे क्या है और मोहम्मद मसूद अज़हर से क्या रिश्ते हैं ? सबको मालूम है। पूरे कश्मीर को मालूम था वहाँ के मीडिया को मालूम था वहाँ के इंटिलिजेंस एजेंसीस को मालूम था,और हम जैसे लोग जिनको पढ़ने लिखने की बीमारी है हमको मालूम था। हरकत उल मुजाहिद्दीन और जेकेएलएफ का सदस्य रह चुका है।”
भड़की बीजेपी ने भी गिनाए घटनाक्रम
पवन खेरा के बयान के बाद बीजेपी ने भी कई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं।बीजेपी ने आतंकियो से रिश्ता जोड़े जाने पर भी आपत्ति की है।बीजेपी ने बाटला हाउस एनकाउंटर,मुंबई बम कांड,पालघर हत्याकांड,कश्मीर के पत्थरबाज़ का ज़िक्र किया है। बीजेपी ने सवाल किया
“पवन खेरा जी को सोनिया गांधी जी से बाटला हाउस एनकाउंटर पर आंसू क्यों बहा ये पूछना चाहिए,मनमोहन सिंह जी से पूछना चाहिए कि,आतंकवादी यासीन मलिक से भारत के किस विकास की चर्चा करते थे और दिग्विजय सिंह से भी पूछ लें कि,डॉ ज़ाकिर नाइक जैसे देशद्रोही के साथ गलबहियां क्यों डाले थे ? यह रिश्ता क्या कहलाता है”