छत्तीसगढ़ में रोजगार के झूठे आंकड़े देकर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल कपट किया-पुरंदेश्वरी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रोजगार के झूठे आंकड़े देकर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल कपट किया-पुरंदेश्वरी

RAIPUR. बीजेपी मिशन-2023 के लिए जुट गई है। इसी क्रम रायपुर में बड़ा आयोजन करने जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि जेपी नड्डा के सम्मेलन में प्रदेश भर से 51 हजार कार्यकर्ता आएंगे। सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा होगी कि आगामी चुनाव की तैयारी किस तरह से करना है। पुरंदेश्वरी ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में झूठे वादे करके आई थी और अभी रोजगार के झूठे आंकड़े भी दे रही है। सरकार ने जनता के साथ छल कपट किया है।



रायपुर आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा



मीडिया से चर्चा के दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा कि जेपी नड्डा के रायपुर आगमन पर उनका रोड शो भी होगा और बीजेपी के कार्यकर्ता उनका जगह-जगह स्वागत भी करेंगे। जेपी नड्डा यहां बीजेपी के कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारियों समेत मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। आपको बता दें कि कल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जेपी नड्डा की सभा होनी है जिसमें बीजेपी द्वारा दावा किया जा रहा है कि सम्मेलन में 51 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।



कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज



डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले देश को तोड़ने वाले कांग्रेस ही हैं। 370 कौन लेकर आया था। हटाने का काम तो हमने किया, भारत को हमने जोड़ा। कांग्रेस को चाहिए कि वो पहले कांग्रेस को जोड़ लें उनके वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। दरअसल कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा कर रही है, राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक यात्रा कर रहे हैं।



कांग्रेस का पलटवार



बीजेपी के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा के सम्मेलन में 51 हजार कार्यकर्ता क्या 1.51 लाख आ जाएं, उससे कुछ नहीं होने वाला है। जनता ने 15 साल बीजेपी को मौका दिया लेकिन वो जनता को खुश नहीं रख सकी अब बीजेपी को किसानों को पूछना चाहिए कि वह खुश हैं या नहीं ?


CG News छत्तीसगढ़ की खबरें D Purandeshwari statement Chhattisgarh D Purandeshwari target Congress government डी पुरंदेश्वरी का बयान छत्तीसगढ़ डी पुरंदेश्वरी का कांग्रेस पर निशाना