Raipur. कांग्रेस ने बीजेपी पर सरकार को बदनाम करने के लिए अनर्गल बयानबाज़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह के उस ट्विट पर भी गंभीर सवाल उठाया है जिसमें डॉ रमन सिंह ने एक विज्ञप्ति ट्विट की है जिसे ED द्वारा जारी बताते हुए सवाल किए गए। कांग्रेस ने सवाल किया है कि,ED की ओर से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है तो आख़िर यह कौन सी विज्ञप्ति रमन सिंह जारी कर रहे हैं।
क्या ट्विट किया था डॉ रमन सिंह ने
डॉ रमन सिंह ने कल शाम 8.55 पर एक ट्विट किया जिसमें एक अंग्रेज़ी में टाईप काग़ज़ है। जिसके उपर प्रेस रिलीज़ लिखा है। इसके साथ तीन तस्वीरें हैं जिसमें नक़दी रक़म दिख रही है। इस प्रेस रिलीज़ को ईडी द्वारा जारी माना गया। इस ट्विट में डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को टैग करते हुए लिखा
“बेल पर मुखिया अब बेलगाम हो गया,चंद पैसों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों का गुलाम हो गया।यह लो @bhupeshbaghel ₹25 प्रति टन का साक्ष्य, आगे की कार्यवाही के लिए तैयारी कर लें साथ ही अब माफ़ी भी माँग लीजिए।सारे नाम सामने आयेंगे, सारे भ्रष्टाचार उजागर होंगे,सच सामने आएगा,सब सामने आएगा।”
डॉ रमन सिंह के इस ट्विट के ठीक अगले दिन नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस ली और ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश सरकार पर आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने आरोपों के समर्थन में ईडी की विज्ञप्ति का ज़िक्र किया और विज्ञप्ति के रुप में वही काग़ज़ दिखाया गया जो कि डॉ रमन सिंह ने ट्विट में जारी किया था।
कांग्रेस का तीखा हमला
कांग्रेस ने ट्विट पर दर्शाए काग़ज़ को ईडी की रिलीज़ माने जाने पर ही सवाल खड़े कर दिए।कांग्रेस के मीडिया सेल अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बीजेपी से पूछा कि, ईडी की वेबसाइट, ईडी के ट्विटर हैंडल कहीं पर प्रेस रिलीज़ उपलब्ध नहीं है तो बीजेपी और डॉक्टर रमन सिंह के पास कैसे आई। कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह को लेकर कहा कि, वे ईडी के आधार पर राजनीति चमका रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा नेता जिस प्रेस नोट का हवाला दे रहे हैं वह संदिग्ध लग रहा है।सुशील शुक्ला ने डॉ रमन सिंह को लेकर कहा
“रमन सिंह ने दो दिन पहले पत्रकार वार्ता में जिन बातों को कहा था ईडी के तथाकथित प्रेस नोट में उन्हीं बातों को दुहराया गया। इनके बयानों से ऐसा लग रहा ईडी रमन सिंह और भाजपा के द्वारा लिखी गयी पटकथा पर काम कर रही है। या डॉ रमन सिंह ने ही फ़र्ज़ी नोट बनाकर प्रचारित किया है।”