Raipur।नेशनल हेराल्ड से जुड़ा एक ट्विट छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए बूमरैंग साबित हो रहा है। कांग्रेस ने भाजपा को उसके ट्विट पर ही घेरते हुए तीखे सवाल किए हैं।कांग्रेस के तीखे तेवर और प्रश्न पर फ़िलहाल बीजेपी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बीजेपी ने ट्विट कर यह दावा किया कि, नेशनल हेराल्ड मसले पर सोनिया राहुल ने स्व. मोतीलाल वोरा को ज़िम्मेदार बताया है। कांग्रेस ने इसी ट्विट पर सवाल किया है कि, कौन सा बयान है और यदि कोई बयान जो कि ना राहुल गांधी को पता और ना ही सोनिया गांधी को, यदि कोई बयान दिया भी को ईडी को दिया तो कॉपी बीजेपी छत्तीसगढ़ को कैसे मिली।
क्या है मसला
बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से दो ट्विट किए। दोनों ही ट्विट नेशनल हेराल्ड केस से जूड़े हैं। दोनों ट्विट के साथ दो पोस्टर भी ट्विट किए गए हैं। एक ट्विट में आजतक चैनल का हवाला है, लेकिन दूसरे ट्विट में कोई संदर्भ नहीं है और दोनों ही ट्विट स्व. मोतीलाल वोरा का सीधा ज़िक्र करते हैं। बीजेपी के पहले ट्विट में लिखा है
“नेशनल हेराल्ड में हुए तमाम गोरखधंधों के लिए सोनिया-राहुल ने दिवंगत मोतीलाल वोरा जी को जिम्मेदार ठहराया है।इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं हो सकता। छत्तीसगढ़ भाजपा कांग्रेस आलाकमानों के इस कृत्य की भर्त्सना करती है।”
कुछ ही देर में बीजेपी छत्तीसगढ़ ने दूसरा ट्विट किया, जिसमें लिखा गया
“दस जनपथ का खेल निराला, अपने पापों का ठीकरा स्व मोतीलाल वोरा पर डाला।यही है कांग्रेसी संस्कार, मौत के बाद भी अत्याचार।शर्मनाक”
इस ट्विट के कुछ ही देर बाद बीजेपी छत्तीसगढ़ पर कांग्रेस मीडिया सेल ने सवाल पूछ दिए, और मसला खड़ा हो गया।
क्या कहा कांग्रेस ने
कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला इन दोनों ट्विट पर सवाल किया
“नेशनल हेराल्ड केस की जाँच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। इसमें राहुल जी और सोनिया जी गए और पूरी आक्रामकता के साथ ईडी के प्रश्नों के जवाब दिए। केंद्र की बीजेपी सरकार कहती है कि, यह मसला राजनैतिक नहीं है। अब जो केंद्र सरकार का दावा है उसे सही नहीं माने यह सबूत बीजेपी छत्तीसगढ़ का ट्विट है।”
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
“ राहुल जी ने आज ही कहा है,हम किसी दबाव में नहीं आएँगे। हम मोदी से तो बिलकुल नहीं डरते।हमारा सवाल यह है कि, कोई जाँच चल रही है, बयान हुए हैं, और जैसा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ दावा कर रही है तो वो बयान सार्वजनिक कर दे। बीजेपी छत्तीसगढ़ ,जाँच एजेंसी में नेशनल हेराल्ड केस में क्या बयान किसने दिया उसकी कॉपी देकर यह भी स्पष्ट कर दे”