KABIRDHAM; आरक्षकों ने खुद किया अपनी पोस्टिंग का लकी ड्रा, ना सोर्स ना सिफ़ारिश,चिट निकाली और मिल गया थाना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
KABIRDHAM; आरक्षकों ने खुद किया अपनी पोस्टिंग का लकी ड्रा, ना सोर्स ना सिफ़ारिश,चिट निकाली और मिल गया थाना

Kabirdham।ये अनूठा और शायद मिसाल बने ऐसा प्रयोग कबीरधाम पुलिस ने किया है। ट्रेनिंग के बाद ज़िला पहुँचे नव आरक्षकों ने खुद की पोस्टिंग का निर्धारण अपने हाथों से लकी ड्रा के ज़रिए किया।ये नव आरक्षकों की पहली पदस्थापना थी। लकी ड्रॉ के ज़रिए कबीरधाम ज़िले के 65 आरक्षकों ने अपने पदस्थापना स्थल को खुद तय किया। पहली ही पोस्टिंग में किसी आरक्षक को यह ना लगे कि, उसके साथ कोई पक्षपात किया गया इसलिए यह प्रयोग कबीरधाम पुलिस ने किया।





कैसे किया यह प्रयोग



ज़िले के थानों में रिक्त पदों की संख्या के आधार पर चिट तैयार किए गए। एक महिला एक पुरुष आरक्षक के ज़रिए चिट निकलवाई गई, और चिट में अंकित थाना/चौकी में स्थानांतरित कर उन्हें पदस्थापना दे दी गई। इसमें बस एक शर्त रखी गई थी कि,यदि चिट किसी भी आरक्षक के मूल निवास थाने का निकलता है तो उसे पुनः नई चीट निकालनी पड़ेगी।





इसलिए किया गया यह प्रयोग



यह अनूठा प्रयोग करने की वजह क्या थी, इसे एसपी लाल उम्मेद सिंह ने कुछ इस तरह स्पष्ट किया



“आरक्षक पद पर नियुक्त होने के बाद इन सबकी ट्रेनिंग हुई,ट्रेनिंग के बाद वापसी हुई और अब इनकी पदस्थापना की जानी थी। यह पहली पोस्टिंग है। हम लोग चाहते थे कि, इन्हें अपनी सेवा को लेकर सतत उत्साह बना रहे और पारदर्शिता के साथ वे सहभागी हों, इसलिए लकी ड्रॉ का उपाय किया गया। जवानों ने चिट बनाई, जवानों ने ही चिट छाँटी और जो उस चिटमें था उस हिसाब से उस थाने चौकी में पोस्टिंग दे दी गई।उनमें उत्साह तो है ही, साथ ही अब यह भरोसा भी है कि, किसी की भी पोस्टिंग में कोई सोर्स सिफ़ारिश की गुंजाइश ही नहीं रखी गई।”



lucky draw first postings Kabirdham News 65 आरक्षक constable लकी ड्रॉ पहली पदस्थापना छत्तीसगढ़ आरक्षक कबीरधाम ज़िले की खबर Kawardha News Lal ummed singh Chhattisgarh sp kabirdham