Korba। ज़िले में कॉप ऑफ द मंथ योजना चल रही है।इस योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सलेक्शन होता है, और इन पुलिसकर्मियों की तस्वीरें एसपी कार्यालय समेत हर थाने-चौकी में होती है। इसके पीछे उद्देश्य है कि पुलिसकर्मियों के बीच बेहतर से बेहतरीन काम की प्रतिस्पर्धा हो।
8 कॉप ऑफ द मंथ, लेकिन तीन सस्पेंड, 3 पर विभागीय जाँच भी
जिन आठ को COM मिला है, उनमें 1 सब इंस्पेक्टर, दो ASI,5 आरक्षक और 2 महिला आरक्षक हैं। इसी के साथ तीन सिपाही जिन के खिलाफ लापरवाही, उद्दंडता और शराब पीकर बवाल काटने की शिकायत थी उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1 टीआई और 2 सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जाँच भी शुरु की गई है।
बेहतर करें तो COM गड़बड़ हुई तो सस्पेंड
कोरबा एसपी संतोष सिंह ने द सूत्र से कहा
“इस अभियान का उद्देश्य बस ये है कि, पुलिस पूरी ताक़त से सर्वोत्तम प्रदर्शन करे। ये COM हर महीने चुने जाएँगे, और इसी तरह लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी होती रहेगी”