RAIPUR: कोरोना के नए मरीज़ 350 पार, फिर एक मरीज़ की मौत, पॉज़िटिवटी रेट ने 3 फ़ीसदी का आँकड़ा पार किया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: कोरोना के नए मरीज़ 350 पार, फिर एक मरीज़ की मौत, पॉज़िटिवटी रेट ने 3 फ़ीसदी का आँकड़ा पार किया

Raipur।कोरोना के प्रदेश में 360 नए मरीज़ मिले हैं।वहीं एक मरीज़ की मौत हुई है।प्रदेश में पॉज़िटिवटी दर अब तीन फ़ीसदी का आँकड़ा छू गई है।आज 11 हज़ार 634 सैंपलों की जाँच हुई है।



दुर्ग रायपुर राजनांदगाँव और बिलासपुर में सर्वाधिक नए मरीज़

कोरोना के नए मरीज़ों की संख्या सबसे ज़्यादा दुर्ग में मिल रही है, आज फिर ये ख़िताब दुर्ग के नाम हैं जहां 67 नए मरीज़ मिले हैं,जबकि रायपुर 62,राजनांदगाँव 33,और बिलासपुर में 30 नए मरीज़ मिले हैं।प्रदेश के 22 ज़िलों में कोरोना के नए मरीज़ मिले हैं,जिनमें से दस ज़िलों में नए मरीज़ों की संख्या दहाई में है।


एक मरीज़ की मौत पॉजीटिवटी दर नए मरीज़ cases increased one patient died new patient छत्तीसगढ़ कोरोना chhatisgarh positivity rate Coronavirus