RAIPUR: कोरोना की रफ़्तार में तेज़ी बरकरार,385 नए मरीज़ मिले,1 की फिर मौत,रायपुर में सबसे ज़्यादा मरीज़

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: कोरोना की रफ़्तार में तेज़ी बरकरार,385 नए मरीज़ मिले,1 की फिर मौत,रायपुर में सबसे ज़्यादा मरीज़

Raipur।छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज फिर 385 मरीज़ मिले हैं। एक मरीज़ की आज फिर मौत हुई है और गंभीर बात यह है कि यह मरीज़ को मोबॉर्टी मरीज़ नहीं था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार आज कुल 12626 टेस्ट किए गए जिसमें से 385 मरीज़ की पहचान हुई है। इस समय प्रदेश में 1900 मरीज़ सक्रिय हैं।प्रदेश में कोविड पॉज़ीटिवटी दर 3.05 फ़ीसदी है।



दुर्ग रायपुर राजनांदगाँव बिलासपुर टॉप लिस्ट में बरकरार

कोरोना के ग्राफ़ में मरीज़ों में तेज़ी है तो वहीं दुर्ग रायपुर उन शहरों में हैं जहां सबसे ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं। आज दुर्ग में 53,रायपुर में 69,राजनांदगाँव में 38,बिलासपुर में 27 नए मरीज़ मिले हैं।आज चार ज़िलों में कोई नया मरीज़ नहीं मिला है।


Bilaspur एक की फिर मौत नए मरीज़ Durg dead again new patient Raipur News छत्तीसगढ़ कोरोना रायपुर chhatisgarh बिलासपुर Coronavirus