Raipur।छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने एयरपोर्ट और अंतर्राज्यीय सीमा पर आज से कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड के आज फिर सैकड़ा पार मरीज़ सूबे में मिले हैं। आज पॉज़ीटिवटी दर 1.22 फ़ीसदी है।
125 नए मरीज़, दुर्ग रायपुर टॉप पर
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 125 नए मरीज़ मिले हैं, इनमें सर्वाधिक दुर्ग (28) और रायपुर (26) हैं।आज कुल 10 हज़ार 268 सैंपल जाँच किए गए हैं।प्रदेश के तीन ज़िलों गरियाबंद सुकमा और नारायणपुर में कोई नया मरीज़ नहीं मिला है।