DURG: 9 साल का बच्चा गड्ढे में डूबा, मौके पर हुई मौत, खेलने के लिए पहुंचा था मासूम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DURG: 9 साल का बच्चा गड्ढे में डूबा, मौके पर हुई मौत,  खेलने के लिए पहुंचा था मासूम

DURG. बारिश (rain) से हुए जलभराव (waterlogging) में 9 साल का बच्चा डूब गया।  इससे उसकी मौत हो गई। दरअसल कुछ लोगों ने यहां जेसीबी (jcb) से 10-12 फीट गहरा गड्ढा कर दिया था, जो पानी से भर गया था। खेलने पहुंचा मासूम उसमें डूब गया। मामला जामुल थाना (police station) क्षेत्र के आम्रपाली अपार्टमेंट (amrapali apartment) के पीछे का है।  



खाली मैदान में घुटनों तक जल भराव



आम्रपाली प्रधानमंत्री आवास ब्लॉक-11 के मकान नंबर- 7 में रहने वाले परशुराम दुर्गा ने बताया कि वह विष्णु कैमिकल (vishnu chemical) में काम करते हैं। वह बिना किसी को कुछ बताए दोस्तों के साथ आम्रपाली अपार्टमेंट के पीछे बारिश के पानी में खेलने चला गया था।  शाम करीब 6 बजे मोहल्ले का एक लड़के ने आकर बताया कि बूटी पानी में डूब गया है। घर के सभी लोग तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि वहां खाली मैदान में घुटनों तक जल भराव है।



डॉक्टरों ने किया बच्चे को मृत घोषित 



इस दौरान लोग युवराज को खोजते हुए आगे बढ़े, इसके बाद कुछ दूर आगे अचानक 10 फीट गहरा गड्ढा आ गया। मोहल्ले के लोगों ने उसमें डुबकी लगाकर युवराज को खोजा और बाहर निकाला। फिर उसे तुरंत बीएम शाह हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 


Durg Rain बारिश jcb waterlogging amrapali apartment jamul police station vishnu chemical जलभराव जेसीबी आम्रपाली अपार्टमेंट जामुल थाना विष्णु कैमिकल