DURG: शव सौंपने के लिए दरोगा जी को चाहिए थे 50 हजार रुपए, वीडियो हुआ वायरल तो नप गए SI साहब

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DURG: शव सौंपने के लिए दरोगा जी को चाहिए थे 50 हजार रुपए, वीडियो हुआ वायरल तो नप गए SI साहब

DURG. कुम्हारी थाने (Kumhari police station) में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला (SI Prakash Shukla) पर आरोप लगा है कि उन्होंने मर्ग जांच और शव सुपुर्द नामा के नाम पर रिश्वत (bribe) की मांग की थी। पीड़ित पक्ष ने रुपए लेने-देन का पूरा वीडियो बनाकर इसे दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सौंप दिया। प्रथम दृष्टि में आरोप के साथ तथ्य पाए जाने पर एसपी (SP) ने एसआई को तत्काल लाईन रवानगी देते हुए विभागीय जांच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।





मर्ग जांच और शव देने के लिए पैसे ?





कुम्हारी स्थित वर्धमान एजेंसी कंडरका में मनदीप सिंह  ने 4 जुलाई को खुदकुशी (suicide) कर ली थी। कुम्हारी थाने में पदस्थ एसआई प्रकाश शुक्ला को इस मामले की मर्ग जांच दी गई थी। परिजन एसआई से जल्द जांच को पूरा कर शव सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि टीआई शुक्ला ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के बाद ही शव देने की बात कही, जिसका वीडियो बनाकर परिजनों ने एसपी को सौंप दिया।





दुर्ग पुलिस ने जारी की अपील





इस घटना के बाद एसपी दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव (Dr. Abhishek Pallav) ने एक अपील जारी की। उन्होंने कहा कि दुर्ग पुलिस ऐसी तमाम गतिविधियां जो आमजन और कानून के खिलाफ हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है। ऐसा कुछ भी होने पर आम और जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए इसकी शिकायत सीधे एसपी दुर्ग से करें।



रिश्वत SUICIDE SP एसपी ख़ुदकुशी Bribery Kumhari Police Station SI Prakash Shukla Dr. Abhishek Pallav कुम्हारी थाना एसआई प्रकाश शुक्ला डॉ अभिषेक पल्लव