DURG: शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा, महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा पानी, 15 गांवों के लिए अलर्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DURG: शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा, महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा पानी, 15 गांवों के लिए अलर्ट

DURG. दुर्ग के शिवनाथ नदी (Shivnath River) का तेजी से जलस्तर बढ़ (water level rises) रहा हैं। मोंगरा (Mongra reservoir) और गोंदली जलाशय (gondli reservoir) से 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते महमरा एनीकेट बंद हो गया हैं। एनीकेट (Aniket) के ऊपर से चार फीट पानी बह रहा हैं। इसके चलते एनीकेट से आवागमन बंद कर दिया गया हैं।



 शिवनाथ नदी पूरे उफान पर



शिवनाथ नदी अब पूरे उफान पर है। जिले में मंगलवार और बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मोंगरा बैराज से 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं। तो वहीं  गोंदली जलाशय से भी 3 हजार क्यूसेक पानी को शिवनाथ में छोड़ा गया हैं। इसके कारण तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ रहा हैं। इसके अलावा तांदुला नदी का पानी भी शिवनाथ में आकर मिल रहा हैं। इसकी वजह से महमरा एनीकेट पूरी तरह जलमग्न हो गया हैं। इसके ऊपर से चार फीट तक पानी बह रहा हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से एनीकेट के दोनों छोर को बंद कर दिया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस की डायल 112 की टीम भी महमरा एनीकेट पर तैनात हैं।   



15 गांवों को किनारे से दूरी बनाने की मुनादी 



बताया जाता है कि अभी जिले में औसत से 5 फीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन पिछले दो तीन दिनों से जो खंड वर्षा हुई है। उसके कारण शिवनाथ का जलस्तर बढ़ गया है। नदी तट से सटे करीब 15 गांवों को भी किनारे से दूरी बनाये जाने की मुनादी कराई गई है। ताकि अप्रिय स्तिथि न बन सके। इसके अलावा जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

 


Shivnath River शिवनाथ नदी Durg Water level rising Gondli Reservoir Mongra Reservoir Aniket जलस्तर बढ़ गोंदली जलाशय मोंगरा जलाशय एनीकेट