जंगल में पेड़ से लटकी मिली महिला और पुरुष की लाश,खुदकुशी या हत्या स्पष्ट नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
जंगल में पेड़ से लटकी मिली महिला और पुरुष की लाश,खुदकुशी या हत्या स्पष्ट नहीं


Raigarh।  बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत किंकारी डैम के पास जंगल में महिला और पुरुष का शव पेड़ से लटकते मिलाहै। बरमकेला पुलिस ने दोनों अज्ञात शव को मर्ग कायम करके पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पीएम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि, यह मामला खुदकुशी का है, या फिर हत्या कर उसे आत्महत्या की शक्ल दी गई है।





ग्रामीणाें ने दी सूचना



   अज्ञात महिला और पुरुष का शव भिरहा झाड़ के जंगल में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर लटके होने की  सूचना गांव वालों ने बरमकेला पुलिस को दी। शव की पहचान की अब तक की कवायद में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। जिस जगह शव बरामद हुआ है, वहां जंगल का भीतरी इलाका है, जहां आवाजाही बेहद कम होती है। शव के हालात से यह अंदाज लगाया जा रहा है कि, शव कम से कम तीन दिन पुराना है। पुलिस ने पहचान के लिए शव की तस्वीरों को जिले और आसपास के जिलों के पुलिस थानाें में भिजवाया है।


forest रायगढ़ अज्ञात शव हत्या या आत्महत्या hanging बरमकेला baramkela जंगल पुलिस फाँसी murder Raigarh SUICIDE Chhattisgarh