BMC सागर में जानलेवा लापरवाही: अस्पताल में पेरेंट्स आरी से काट रहे बच्चों का प्लास्टर

author-image
एडिट
New Update
BMC सागर में जानलेवा लापरवाही: अस्पताल में पेरेंट्स आरी से काट रहे बच्चों का प्लास्टर

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में अस्पताल प्रशासन की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल की गैलरी में मासूम बच्चों का प्लास्टर (Children Plaster Video) उनके माता-पिता से ही कटवाया जा रहा है। ये बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। घटना सोमवार यानी 22 नवंबर की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें माता-पिता अपने मासूम बच्चों के पैर पर बंधे प्लास्टर आरी से काटते हुए नजर आ रहे हैं।

प्लास्टर कटवाने पहुंचे तो आरी दे दी

वीडियो में प्लास्टर काटता हुआ दिख रहा परिवार खुरई का है। वो अपने दो साल के बच्चे का प्लास्टर कटवाने के लिए अस्पताल आए थे। वे प्लास्टर रूम में पहुंचे तो उन्हें आरी दे दी गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि प्लास्टर खुद काटकर लाओ। इसी तरह अन्य लोग भी मासूम बच्चों के प्लास्टर काटते हुए नजर आए। लोगों से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अंदर मौजूद स्टाफ ने प्लास्टर काटकर बच्चे को लाने का बोला है। 

प्रशासन की जानलेवा लापरवाही

परिजन पानी की बोतल से प्लास्टर पर पानी डाल रहे थे और आरी से काट रहे थे। इस दौरान दर्द के कारण बच्चा रो रहा था। ऐसे में यदि बच्चे के पैर में आरी लग जाती तो खतरा हो सकता था। वहीं, बीएमसी अधीक्षक एसके पिप्पल ने बताया कि ये तो गलत है और अभी तक ये मामला मेरी जानकारी मैं नहीं आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए, पूरे मामले की तह में पहुंचता हूं। जो जिम्मेदार है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

The Sootr Bundelkhand Medical College Children Plaster Video sagar bmc बच्चों का प्लास्टर cut plaster of children plaster got cut by parents BMC सागर में जानलेवा लापरवाही