AMBIKAPUR. दिल्ली का एक युवक सरगुजा के एक शासकीय कॉलेज की प्रोफेसर और उसकी मां को लगातार फोन कर गोली मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी की मां से शिकायत करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अननोन नंबर से कॉल करता रहा। तब प्रोफेसर की मां ने इस मामले की रिपोर्ट खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बीते जून माह में महिला प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश घूमने गई थी। वहां उसकी मुलाकात दिल्ली के नमन अरोरा के साथ हुई थी। इसी बीच नमन ने प्रोफेसर का नंबर हासिल कर लिया। प्रोफेसर के घर आने के बाद वह बीच-बीच में फोन करने लगा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर प्रोफेसर ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी। उसकी मां ने भी युवक को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, युवक उनकी बात मानने के बजाय गोली मार देने की धमकी देने लगा।
गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी
इस बीच महिला प्रोफेसर ने युवक के नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद से वह दूसरे- दूसरे नंबर से संपर्क कर उन्हें परेशान करता रहा। थक- हारकर मां बेटी ने खुर्सीपार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी के नंबरों को ट्रेस कर उसकी गिरफ्तार की योजना बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
युवक की मां से शिकायत भी बेअसर
महिला प्रोफेसर की मां व्यवहार न्यायालय में स्टेनोग्राफर है। उन्होंने युवक की मां से संपर्क कर अपने बेटे को समझाइश देने को कहा। वहीं दिल्ली निवासी युवक की मां वहां बुटीक संचालक है। उसने आश्वासन दिया था कि वह अपने बेटे को समझाएगा। लेकिन, इसके बाद भी युवक पर कोई असर नहीं हुआ। इससे पहले युवक के खिलाफ गांधीनगर थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पर युवक का हौसला इस कदर बुलंद है कि इसका भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन, इस बार पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की योजना बनाई है।