BILASPUR: जिले की पुलिस (bilaspur police) ने बड़े ही नाटकीय तरीके से बड़े डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ट्रेनी आईपीएस (trainee ips) गश्त पर निकले किसी और मकसद से थे लेकिन सुबह होते होते उनके हाथ बड़ा गिरोह लग गया। हुआ ये कि रात्रि गश्त पर निकले ट्रेनी आईपीएस के वाहन को एक बोलेरो (bolero) ने टक्कर मार दी। ट्रेनी आईपीएस ने तुरंत उनका पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं लगे। सुबह मुखबिरों से उस बोलेरो का पता लगवाया। जिसके बाद बड़े डीजल चोर गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लगभग 2000 लीटर डीजल बरामद किया है। मामला सीपत थान क्षेत्र (sipat thana) का है।
ये था डीजल चोरी का तरीका
ट्रेनी आईपीएस सुबह साढ़े 6 बजे एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली की रात में जिस बोलेरो वाहन ने आईपीएस की गाड़ी को टक्कर मारी है वह दर्राभाटा के पास पार्क है। सूचना पर टीम दर्राभाटा पहुंची। वहां बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12 AJ 7659 खड़ी मिला गया। हालांकि ये टक्कर मारने वाली गाड़ी नहीं थी पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि एक अन्य बोलेरो गाड़ी हिंडाडीह में खड़ी है। ये वही बोलेरो निकली जिसने रात में पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी थी। गाड़ी चालक ने पुलिस को ये भी बताया कि 5 लोग मिलकर रात में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल की चोरी करते हैं। रात में लगभग 450 लीटर डीजल चोरी किया गया है।
चोरी का डीजल जब्त
इसके बाद पुलिस की टीम को हिंडाडीह रवाना किया गया। वहां ड्राइवर रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहां मौजूद बोलेरो (CG 05 F 0734) से भी 35 लीटर वाले 6 ड्रम में डीजल भरा हुआ मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि चोरी की डीजल कुकदा निवासी राजू पाटनवार के यहां रखते हैं। कुकदा से पुलिस दल ने 200 लीटर वाले 3 ड्रम, 50 लीटर वाले 10 ड्रम और 35 लीटर वाले 12 ड्रम डीजल से भरे हुए बरामद किए गए। राजू पाटनवार के घर राधेश्याम एवं सुंदरलाल चोरी की डीजल खरीदने आए थे। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।