Raipur। बारहवीं के नतीजाें को लेकर सबसे पहले परीक्षार्थीयाें तक पहुंचाने की अनिवार्य हड़बड़ी से जिले के टॉपर्स की सूची राज्य के टॉपर्स के रूप में वायरल हो गई,जबकि बारहवीं के लिए प्रतिशत वार स्टेट वार टॉपर लिस्ट पर बहुताें का ध्यान ही नही गया,नतीजतन जिलों के टॉपर्स को ही राज्य के टॉप टेन के रूप में खबरें वायरल हो गईं, खबरें इस कदर तेजी से दौड़ी कि, जिले वाली लिस्ट में सबसे पहला नाम जिसका नाम था उस के इंटरव्यू तक चल गए। इस बीच माशिमं का ध्यान गया तो उसकी ओर से एक बार फिर स्थिति स्पष्ट की गई,और गफलत का सबब बनी जिले की टॉपर सूची को माशिमं ने हटा कर सीधे राज्य के टॉपर की सूची लगा दी।
लेकिन फिर से खबरें इस अंदाज में साेशल मीडिया में खासकर फेसबुक पर दौड़ पड़ीं कि, माशिमं का कमाल मेरिट लिस्ट का टॉपर ही बदल दिया। इस पर माशिमं सचिव डॉ व्ही के गोयल ने व्हाट्सएप ग्रुपाें में फिर से स्थिति स्पष्ट करते हुए ध्यान दिलाया कि, जिस सूची को स्टेट टॉपर मान लिया गया वो जिले की थी,और उसमें स्पष्ट उल्लेख था कि, यह जिले के टॉपर की सूची है।
बारहवीं के राज्य टॉपर्स में पहले नंबर पर कुंती साव हैं, जो पूसाैर रायगढ़ की हैं,दूसरे नंबर पर बिलासपुर की खूशबू वाधवानी हैं,जबकि तीसरे नंबर पर जैजैपुर की रेणुका चंद्रा,चाैथे नंबर पर झलमला के रितेश साहू,पांचवे नंबर पर पुसाैर रायगढ़ से ही शिवम साव,जबकि छठवें नंबर पर चारामा से अक्षय शर्मा,सातवें नंबर पर धमतरी से श्रिया पांडेय आठवें नंबर पर बीरघानी से ज्याेति,नवमें नंबर पर पुसाैर रायगढ़ से ही एकांत प्रधान और दसवें नंबर पर महासमुंद से जितेंद्र बारिहा का नाम शामिल है।