डॉक्टर पिटाई मामला,जशपुर के सरकारी डॉक्टर गए सामूहिक अवकाश पर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
डॉक्टर पिटाई मामला,जशपुर के सरकारी डॉक्टर गए सामूहिक अवकाश पर


Jashpur। दुलदुला के दो चिकित्सकों के साथ विधायक यू डी मिंज के अस्पताल निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल में मौजूद कतिपय लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के मसले में जशपुर जिले के चिकित्सक एक दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए। चिकित्सकों की ओर से दर्ज एफ़आइआर में कार्यवाही नहीं किए जाने और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की माँग है।

25-26 मई की दरमियानी रात की है घटना दुलदुला अस्पताल में पदस्थ डॉ नीतिश आनंद सोनवानी और डॉ महेश्वर माणिक ने आरोप लगाया है कि घटना दिनांक को कलेक्टर और संसदीय सचिव यू डी मिंज आकस्मिक निरीक्षण पर पहुँचे थे। जबकि कलेक्टर लौट गए थे,उस समय निरीक्षण दल में शामिल कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया था। चिकित्सकों ने इस मामले की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी।





कलेक्टर ने भी जाँच टीम गठित की है




   इस मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भी जाँच टीम गठित की है जिसमें दो प्रशासन से जबकि दो स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनकी रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है।चिकित्सकों का आरोप यह है कि, घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो रही है। वहीं ऐसी घटना का दोहराव ना हो इसके लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। बहरहाल चिकित्सकों के सामूहिक हड़ताल से यह स्पष्ट है कि, मामला अब भी थमा नहीं है।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh police सामूहिक अवकाश jashpur जशपुर Doctor डॉक्टर Beating पिटाई duldula