RAIPUR: डॉ रमन ने CM बघेल को दी ED की चुनौती, बोले - वित्त मंत्री से समय लीजिए CM साहब, जहां जब जैसे चलना है बताईए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: डॉ रमन ने CM बघेल को दी ED की चुनौती, बोले - वित्त मंत्री से समय लीजिए CM साहब, जहां जब जैसे चलना है बताईए

Raipur।बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन ने मुख्यमंत्री बघेल को चिटफ़ंड मसले पर ईडी से जाँच कराए जाने को लेकर फिर चुनौती दी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए कहा है, जहां जब जैसे भी चलना है बताईए मैं आपके साथ चलने तैयार हूँ।





डॉ रमन ने फिर दोहराया- मैं तैयार हूँ आप भी तैयार रहिए




पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने चिटफ़ंड मसले पर सीएम बघेल को फिर से ईडी से जाँच कराए जाने को लेकर चुनौती दी है। मुख्यमंत्री बघेल लंबे समय से कहते रहे हैं कि, चिटफ़ंड में करोड़ों रुपये की राशि की हेराफेरी हुई, यह करोड़ों करोड़ रुपए कहाँ गए इसे डॉ रमन सिंह से ईडी को पूछना चाहिए, डॉ रमन सिंह और उनका परिवार चिटफ़ंड कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर थे। भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में यह बात मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले जीपीएम याने गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले में कही थी। हालिया दिनों सीएम बघेल ने विधानसभा में भी यही बात दोहराई और यह कहा कि उन्होंने इस मामले की जाँच ईडी से कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और ईडी को पत्र लिखा पर कोई जवाब नहीं आया। माना जाता है कि, सीएम बघेल के विधानसभा में दिए बयान के बाद ही इस मसले ने तूल पकड़ लिया। डॉ रमन सिंह ने विधानसभा में दिए बयान के अगले ही दिन जाँच में संपूर्ण सहयोग देने की बात कहते हुए कहा था -



यदि मेरी संलिप्तता प्रमाणित होती है तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूँगा।मैं तैयार हूँ आप भी तैयार रहिए।




  इस चुनौती पर सीएम बघेल ने यह कहा था कि, जब जाँच करते हैं तो इन्हीं के नेता प्रतिपक्ष कोर्ट जाकर स्टे ले लेते हैं। आज फिर डॉ रमन सिंह ने आक्रामक तेवरों के साथ सीएम बघेल को चुनौती दी है। डॉ रमन सिंह ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर लिखा −




“भूपेश जी, एक "झूठ" छिपाने कितने "झूठ" बोलेंगे!अब इधर-उधर की बातें छोड़िए- सीधे चिटफंड की जांच पर आते हैं।आप मुख्यमंत्री हैं, केन्द्रीय वित्त मंत्री जी से ईडी से जांच के लिए समय मांगिए- जहां, जब, जैसे भी चलना है बताईए- मैं आपके साथ चलने तैयार हूं।बस अब और झूठ और बहाने नहीं!”





डॉ रमन ने पोस्टर भी किया जारी




  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने इस ट्विट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया है, उसमें लिखा है




“भूपेश जी, झूठ और कीचड़ उछालने की राजनीति बंद कीजिए।समय जगह और तारीख़ बताइए। चिटफ़ंड की जाँच के आग्रह के लिए कब केंद्रीय वित्त मंत्री जी के पास दिल्ली चलना है।”

  इस पोस्टर की अंतिम पंक्तियों में लिखा गया है - “मैं तैयार हूँ, आप भी तैयार रहिए”





thesootr




CM Baghel सीएम बघेल Raipur News ED challenge ईडी जाँच केंद्रीय वित्त मंत्री Finance Minister छत्तीसगढ़ chitfund investigation डॉ. रमन सिंह रायपुर Dr. Raman Singh chhatisgarh