RAIPUR: ट्विट पर सीएम भूपेश से बोले डॉ रमन - ED से चिटफ़ंड जाँच के लिए मेरा पूर्ण समर्थन, पर साेनिया की जांच हो तो विरोध क्यों ?

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: ट्विट पर सीएम भूपेश  से बोले डॉ रमन  - ED से चिटफ़ंड जाँच के लिए मेरा पूर्ण समर्थन, पर साेनिया की जांच हो तो विरोध क्यों ?

Raipur। चिटफ़ंड मामले को लेकर डॉ रमन सिंह ने जाँच कराए जाने को पूरा समर्थन दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री बघेल को संबोधित कर उक्ताशय की बात कही है। विदित हो कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल और परसों लगातार दो दिनों तक सदन के बाहर और सदन के भीतर यह कहा था कि डॉ रमन सिंह चिटफ़ंड कंपनियों के करोड़ों के घोटाले में शामिल हैं, उन्होंने ईडी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है कि, इस मामले में जाँच हो,पर पत्र का जवाब नहीं आया है।



क्या लिखा है डॉ रमन सिंह ने

पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने लगातार दो ट्विट किए हैं। दोनों ही ट्विट मुख्यमंत्री बघेल और उनके द्वारा लगाए आरोप पर केंद्रित हैं। डॉ रमन सिंह ने पहले ट्विट में लिखा -




“भूपेश जी! छत्तीसगढ़ को पौने चार साल में आपकी निकम्मी सरकार की अक्षमता का पता चल ही गया है, तभी वो चिटफंड की जांच अब तक नहीं कर पाई है!आपने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ED से जांच की बात कल विधानसभा में की है, तो  इस जाँच के लिए मेरा भी पूर्ण समर्थन है।”




 इसके ठीक बाद डॉ रमन सिंह ने दूसरा ट्विट किया और उस पर सीएम बघेल से कहा कि, दोहरी राजनीति नहीं करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने लिखा

“एक तरफ आप सोनिया जी की ED से पूछताछ के खिलाफ़ ED ऑफिस में धरना देते हैं और दूसरी तरफ चिटफंड मामले में ED पर भरोसा करते है,यह दोहरी राजनीति मत कीजिए।क्योंकि दूसरों पर कीचड़ फेंककर, अपना चेहरा चमकाने वालों का घिनौना चारित्र सामने आ ही जाता है l”

  डॉ रमन सिंह ने ट्विट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है जिस पर लिखा गया है

“चिटफ़ंड मामले की जाँच के लिए मेरा पूर्ण समर्थन है, चिटफ़ंड का सच सामने आना ही चाहिए। दूसरों पर कीचड़ फेंककर अपना चेहरा चमकाने वालों का घिनौना चरित्र सामने आना ही चाहिए”


CM Baghel सीएम बघेल Raipur News छत्तीसगढ़ दोहरी राजनीति चिटफ़ंड पर ईडी से जाँच को पूर्ण समर्थन dual politics chit fund investigation full support डॉ. रमन सिंह Dr. Raman Singh chhatisgarh