BILASPUR: एक दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में ड्राइवर के जिंदा जलने की खबर है। ये हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर में आग लगने की वजह से हुआ, जिसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। दरअसल, ट्रेलर ड्राइवर ने ही सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक केबिन में फंस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई। पूरा ट्रेलर, ड्राइवर (driver burnt alive) समेत जलकर खाक हो गया। केबिन में चालक का कंकाल मिला है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेलर में हेल्पर भी सवार था, जो इस टक्कर के बाद दूर फिंका गया। जिससे उसकी जान बच गई। हादसा सकरी थाना (sakari thana) इलाके में हुआ है।
बिहार का था चालक
हादसे का शिकार हुआ चालक बिहार के बक्सर जिले के धनसाई थाना क्षेत्र के भीमखेड़ा का रहने वाला था। नाम था शिव कुमार यादव, उम्र 27 साल। सोमवार रात वह बलौदाबाजार स्थित सीमेंट फैक्ट्री से ट्रेलर में सीमेंट लेकर औरंगाबाद जाने के लिए रवाना हुआ था। घटना मंगलवार सुबह इस हादसे का शिकार हो गया। हादसा सकरी क्षेत्र के बेलमुंडी-सैदा के पास हुआ था।
हेल्पर को आया होश आया
सकरी TI पौरूष पुर्रे के अनुसार आसपास के लोगों ने ट्रेलर को जलते देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस फायर ब्रिगेड लेकर हादसे के स्थान तक पहुंची, तब तक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। तब यह कोई नहीं जानता था कि उसमें चालक फंसा हुआ है। आग बुझाने के बाद भी ट्रेलर काफी देर तक गर्म था। केबिन को देखने के बाद पता चला कि स्टेयरिंग में चालक का जला हुआ शव फंसा हुआ था। उसके शरीर के अवशेषों को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के वक्त हेल्पर राजकमल भी ट्रेलर में सवार था। जो टक्कर की वजह से दूर जा गिरा। उसे होश आया तक अहसास हुआ कि वो कितने बड़े हादसे से बाल बाल बचा है।