रायपुर में नशे के सौदागरों का पर्दाफाश, ऑटो वालों को पैसे देकर बिकवाते थे नशीली गोलियां

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में नशे के सौदागरों का पर्दाफाश, ऑटो वालों को पैसे देकर बिकवाते थे नशीली गोलियां

RAIPUR. राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के सौदागरों के गैंग को अरेस्ट कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑटोवालों से नशे की गोलियां बिकवाने वाले गैंग की एक महिला समेत कुल 3 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहे हैं। 



टीम गठित कर तीन स्थानों पर दी दबिश



ASP पश्चिम देवचरण पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तीन स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें संतोषी नगर निवासी जावेद उल्ला, रिजवान खान और डीडी नगर जोगी बंगला सेंचुरी कालोनी निवासी हिना तुरकेल को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 29 स्ट्रीप में रखी 290 नग निट्राजेपम-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 35 सौ रुपए जब्त किए गए हैं। 



ऑटोवालों को रकम देकर बिक्री करवाते थे गोलियां



शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शहर में ऑटो चलाने वालों को मोटी कमीशन का लालच देकर कॉलेज स्कूलों के आसपास नशीली गोलियां बिकवाते थे। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उनसे पूछताछ में सामने आये नशे के बड़े सौदागरों की तलाश में जुट गई है।




Drug dealers busted in Raipur selling drug pills by paying money to auto people रायपुर में नशे के सौदागरों का पर्दाफाश ऑटोवालों को रकम देकर बिक्री करवाई नशे की गोलियां