Mahasamund। नशीली दवाओं के कारोबार को बड़ा झटका लगा है, पुलिस ने उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं के बड़े खेप को पकड़ा है। नशे के बाज़ार इन दवाओं की क़ीमत बीस लाख रुपए से अधिक की बताई गई है। इन दवाओं के साथ पुलिस ने उड़ीसा निवासी शेखर मेहरे को गिरफ़्तार किया है।
सिरप टेबलेट का ज़ख़ीरा पकड़ाया
पुलिस ने एसकफ सिरप और अल्प्रेजोलेम टेबलेट का जो ज़ख़ीरा पकड़ा है, ये दवाएँ सार्वजनिक रुप से बिक्री पर रोक है। इन कफ सिरप और टेबलेट के लिए योग्य चिकित्सक का प्रिसक्रिप्शन दिखाने पर ही दवा मेडिकल स्टोर से मिल सकती है। दवा दुकान संचालकों को इन दवाओं का स्टॉक पंजी भी नियमित संधारित करना है। जो दवाएँ बरामद की गई हैं, उनका वास्तविक मूल्य 3 लाख 64 हज़ार 930 रुपए है, लेकिन जबकि ये नशे के लिए नशेड़ियों के पास बाज़ार पहुँचती हैं तो इसकी क़ीमत कोई गुना बढ़ जाती है। पुलिस का दावा है कि नशे के बाज़ार में इन बरामद दवाओं की क़ीमत क़रीब बीस लाख है।