KORBA:नशेड़ी बेटे ने छुरे से गोद दिया माँ और बहन को, नशा करने से टोकते थे माँ और बहन, पुलिस डॉग ने पकड़ा हत्यारे बेटे को

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
KORBA:नशेड़ी बेटे ने छुरे से गोद दिया माँ और बहन को, नशा करने से टोकते थे माँ और बहन, पुलिस डॉग ने पकड़ा हत्यारे बेटे को

Korba। ज़िले के आदर्श नगर में नशे के आदतन युवक ने बहन और माँ को छुरों से गोद कर हत्या कर दी। घटना के बाद फ़रार युवक तब लौट आया जबकि पुलिस उसके घर पर मौक़ा मुआयना कर रही थी। पुलिस डॉग ने उसे देखते ही पकड़ लिया। हड़बड़ाए युवक को पुलिस संदेह के आधार पर थाने ले आई, जहां युवक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, माँ बहन उसे नशा करने से रोकते थे।इस वजह से उसने नशे में धुत्त होकर हत्या कर दी।



घर में दाैडा दौडा कर माँ बहन को

  युवक नशे में धुत्त था, उसने घर पहुँचते ही घर में तब बहन पर हमला किया जबकि उसे नशे के लिए उसने फिर टोक दिया।आवेशित युवक ने छुरे से बहन पर लगातार वार किया, बहन बचने के लिए बाथरूम में भागी, युवक की माँ भी युवक को रोकने की कोशिश करते रही, लेकिन युवक ने माँ पर भी छुरे से हमला किया। दोनों की मौत हो गई, और युवक वहाँ से भाग गया।


बेटे ने की माँ और बहन की हत्या एसईसीएल कर्मी sister SECL mother Korba News छत्तीसगढ़ Son murder chhatisgarh कोरबा Arrest