New Update
/sootr/media/post_banners/842c4268392d6dd20bffe818e423c872be421163952c2a55538e3b9e83a781df.jpeg)
Korba। ज़िले के आदर्श नगर में नशे के आदतन युवक ने बहन और माँ को छुरों से गोद कर हत्या कर दी। घटना के बाद फ़रार युवक तब लौट आया जबकि पुलिस उसके घर पर मौक़ा मुआयना कर रही थी। पुलिस डॉग ने उसे देखते ही पकड़ लिया। हड़बड़ाए युवक को पुलिस संदेह के आधार पर थाने ले आई, जहां युवक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, माँ बहन उसे नशा करने से रोकते थे।इस वजह से उसने नशे में धुत्त होकर हत्या कर दी।
Advertisment
घर में दाैडा दौडा कर माँ बहन को
युवक नशे में धुत्त था, उसने घर पहुँचते ही घर में तब बहन पर हमला किया जबकि उसे नशे के लिए उसने फिर टोक दिया।आवेशित युवक ने छुरे से बहन पर लगातार वार किया, बहन बचने के लिए बाथरूम में भागी, युवक की माँ भी युवक को रोकने की कोशिश करते रही, लेकिन युवक ने माँ पर भी छुरे से हमला किया। दोनों की मौत हो गई, और युवक वहाँ से भाग गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us