GARIYABAND. छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल पहुंच जाना कोई नई बात नहीं है। इस प्रकार की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, जहां एक शराबी शिक्षक स्कूल पहुंच गया। शराबी शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में मिला। वह शिक्षक स्कूल की जमीन पर सो रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक को इस हालत में देखने के बाद उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
शिक्षक शराब के नशे में पहुंचा स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार, मामला गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के तुअस माल का है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल में तैनात एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और स्कूल में जमीन पर ही सो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद DEO ने मामले को संज्ञान में लिया और शिक्षक योगेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
रायगढ़ में भी आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि इसके पहले रायगढ़ में छतीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में शराब पीकर पहुंचने वाले शिक्षक को कलेक्टर रानू साहू ने निलंबित कर दिया था। यहां खेल समाप्ति उपरांत शिक्षक शराब के नशे में स्टेडियम पहुंचे थे। इनके खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार धरनीधर यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर में व्यायाम शिक्षक के पद पर पदस्थ है। रायगढ़ स्टेडियम में खेलों के समाप्त होने के बाद वह शराब सेवन कर के खेल स्टेडियम में पहुंचे थे। उनके इस कृत्य को कलेक्टर रानू साहू ने गंभीरता से लिया और उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत आचरण करने पर निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ नियत किया गया है।