DURG: बारिश में उफनती शिवनाथ नदी पार कर रहा बच्चा बहा, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

author-image
एडिट
New Update
DURG: बारिश में उफनती शिवनाथ नदी पार कर रहा बच्चा बहा, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

DURG: शिवनाथ नदी (shivnath river) के महमरा एनीकट (mahamara annicut) को पार करते समय एक 14 साल के बच्चे के बहने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस सूचना दी। जानकारी मिलते ही SDRF के टीम मौके पर पहुंची और नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुट गई है। देश के कुछ अन्य राज्यों की तरह इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ (heavy rains in chhattisgarh) में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकतर नदी और नाले उफान पर है। शिवनाथ नदी का हाल भी ऐसा ही है। जो भारी बारिश के चलते उफान पर है।



खोजबीन जारी



घटना उस वक्त हुई जब 14 साल का बच्चा तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के एनीकट में घूमने निकला था। एनीकट के ऊपर से बह रहे पानी के बीच तुषार सहित उसके दोस्त नदी पार कर रहे थे। इसी बीच तुषार का पैर एनीकट से फिसला और वह उफनती नदी में जा गिरा, और दोस्तों की नजरों के सामने ही बह गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर नदी में बहे तुषार साहू की खोजबीन में जुट गई। हालांकि कई घंटे बीतने के बावजूद अब तक तुषार का कुछ पता नहीं चला है।



हो सकती है अनहोनी



लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद तुषार के न मिलने से अनहोनी की आशंका बढ़ गई है। ये आशंका सताने लगी है कि कहीं तुषार शिवनाथ नदी की गहराइयों में कहीं खो न गया हो। हालांकि फिलहाल इस बारे में कोई  चर्चा नहीं जा सकती। जब तक एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती। तब तक तुषार के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी रहेगा।


Durg Police दुर्ग समाचार पुलिस police छत्तीसगढ़ पुलिस Chhattisgarh Police Durg एसडीआरएफ Shivnath River SDRF शिवनाथ नदी Durg News छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh शिवनाथ नदी समाचार छत्तीसगढ़ Shivnath River News दुर्ग पुलिस Chhattisgarh News