DURG: शिवनाथ नदी में तीन दिल चली तलाश के बाद मिली कार, अंदर मौजूद था चालक का शव

author-image
एडिट
New Update
DURG: शिवनाथ नदी में तीन दिल चली तलाश के बाद मिली कार, अंदर मौजूद था चालक का शव

DURG: पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी (Shivnath river) में तीन दिन पहले गिरी कार अब जाकर मिल सकी है। रेस्क्यू टीम (rescue team) ने कार के लिए नदी में महाजाल डाला था। कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है। अब तक कार से एक शव बरामद किया गया है। रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली के रूप में शव की शिनाख्त हुई है।  वह पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला था। डूबी हुई गाड़ी भी रायपुर (Raipur) की ही है। 



कार में कितने सवार



फिलहाल कार में एक सवार का शव मिला है। प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि उसने कार में चार से पांच लोगों को सवार देखा था। पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जारी थी। जिस शख्स का शव कार में मिला है, उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच में ये पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से भी परेशान चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार और भी लोगों की तलाश जारी है। इसके लिए रायपुर से NDRF की टीम को बुलाया गया था। NDRF और SDRF की टीम मिलकर तीसरे दिन भी अपनी तलाश जारी रखे हुए थे।



प्रत्यक्षदर्शी के दावे पर तलाश जारी



एसडीआरएफ के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक जिस व्यक्ति ने कार को नदी में बहते देखा है उसी के दावे को आधार मान कर वह लोग नदी में तलाश कर रहे हैं। वहीं एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। 


शिवनाथ नदी में डूबी कार शिवनाथ नदी उफान पर shivnath river water level accident in shivnath river Car Drowned Durg Shivnath River दुर्ग समाचार छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh news in hindi Durg News Shivnath River Chhattisgarh News दुर्ग शिवनाथ नदी छत्तीसगढ़ समाचार