DURG: सड़क हादसे में भाजपा के सीनियर नेता रामकृपाल साहू की मौत हो गई। राम कृपाल साहू भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर्ड थे। वह रोज की तरह अपने घर से इवनिंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान आपस में दो बाइकों की टक्कर हो गई। साहू इस हादसे की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ये हादसा ऐसे वक्त हुआ जब साहू के अधिकांश परिजन भारत से बाहर हैं।
गंभीर रूप से थे घायल
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम साहू समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान करीब शाम 7 बजे के आसपास वे रूआबांधा सेक्टर के क्वार्टर नम्बर-148 /ए के पास पहुंचे थे, तभी दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में रामकृपाल साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां खून बहने और कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण इलाज के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई ।
20 जून को होगा अंतिम संस्कार
उनकी बेटी अनुराधा साहू और बेटा रवि साहू अमेरिका एवं दूसरा बेटा वीरेंद्र साहू लंदन में जॉब करते हैं। परिजनों ने उन्हें दुर्घटना की सूचना दे दी है। वे भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आने तक रामकृपाल साहू का शव मॉर्चुरी सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में रखवाया गया है। परिजनों के विदेश से आने के बाद 20 जून को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।