DURG: इंग्लैंड (England) में इंटरनेशनल वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट (Veterans Cricket Tournament) का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत (India) सहित इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और वेल्स की वेटरन टीम हिस्सा लेंगी। जिसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में भिलाई के पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजेश चौहान (Rajesh Chouhan) भी शामिल होंगे। राजेश चौहान वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फिफ्टी के जरिए ये खेल खेलेंगे।
ये खिलाड़ी होंगे हिस्सा
यह क्रिकेट टूर्नामेंट खासतौर से 50 से ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह एक फ्रेंडली सीरीज है। भारत की ओर से इस टूर्नामेंट के लिए बनाई गई टीम में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें एक नाम है राजेश चौहान और दूसरा नाम है संजीव शर्मा का इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट को एक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ से एकमात्र इंटरनेशनल खिलाड़ी
पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए वो कई काम कर चुके हैं। राजेश चौहान ने ही भिलाई के कल्याण कॉलेज ग्राउंड में गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत की थी। टीम इंडिया का हिस्सा रहते हुए राजेश चौहान छत्तीसगढ़ के एक मात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल मुकाबले में खेल चुके हैं।