DURG: उदयपुर (udaipur case) के हत्याकांड की तर्ज पर अमरावती (amravati) के हत्याकांड की भी जांच शुरू हो चुकी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के भी एक युवक ने पुलिस में जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज करवाई है। युवक को अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। युवक ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूपुर शर्मा (nupur sharma) के फेवर में पोस्ट किया था। उसके बाद से उसे धमकी मिल रही है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया मैसेज
नूपुर शर्मा के समर्थन में इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। ये शख्स कुम्हारी के कैलाश नगर में रहता है। जिसने कुछ दिन पहले अपने अकाउंट से पोस्ट डाला था। उसके बाद से उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पहले तो शख्स ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लेकिन उदयपुर और फिर अमरावती की घटना के बारे में सुनकर वो सकते में आ गया और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
जांच में जुटी पुलिस
कुम्हारी थाना प्रभारी प्रकाश शुक्ला के मुताबिक शख्स ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसी बात को लेकर उसे फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसकी शिकायत दर्ज कर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।