ED की कार्रवाई जारी, कोयला से जुड़े हैं छापे के तार, कलेक्टर रानू साहू नहीं मिलीं तो बंगला सील

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
ED की कार्रवाई जारी, कोयला से जुड़े हैं छापे के तार, कलेक्टर रानू साहू नहीं मिलीं तो बंगला सील

याज्ञवल्क्य मिश्र, Raipur. ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में लगातार जारी है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के दिल्ली प्रवास की खबर के बाद कुछ घंटों तक प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इंतजार किया और कलेक्टर बंगला सील कर दिया है। रायगढ़ में ही ईडी की दो अन्य टीमें, वहां के बड़े ट्रांसपोर्टरों में एक अनूप रोड कैरियर के मालिक अनूप बंसल और कोयला व्यवसायी नवनीत तिवारी के निवास पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। ईडी की कार्यवाही महासमुंद कोरबा रायपुर भिलाई में भी जारी है। 



कलेक्टर बंगला सील! देवेंद्र नगर में भी सन्नाटा 



  ईडी के ताबड़तोड़ छापों ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और सियासती हलकों में हंगामा बरपा रखा है। ईडी की टीम प्रदेश में तेरह जगहों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। सर्च वारंट के आधार पर ईडी की कार्रवाई जारी है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले को ईडी ने सील कर दिया है। वहीं देवेंद्र नगर स्थित IAS अधिकारियों की कॉलोनी में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पर ईडी ने IAS समीर बिश्नोई और IAS जे पी मौर्या के यहां दबिश दी। I.A.S. जे पी मौर्या रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के पति हैं। ED की एक टीम महासमुंद में भी है, जहां बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, चर्चित व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी, होटल व्यवसायी अजय नायडू समेत दो अन्य जगहों पर कार्रवाई जारी है। एक बड़ी टीम भिलाई के सूर्या अपार्टमेंट में भी है। यहां टीम मुख्यमंत्री बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर मौजूद है।



कोयले से जुड़े हैं छापे के तार 



 बीते 1 जुलाई को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी। तब यह कार्यवाही सूर्यकांत तिवारी और उनके कारोबारी ठिकानों पर केंद्रित थी। आयकर विभाग की टीम ने तब भी मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर कार्रवाई की थी। खबरें हैं कि इस छापे के बाद आयकर विभाग ने अभिलेखों के साथ प्रवर्तन निदेशालय को पूरी जानकारी सौंपी और फिर ED ने कार्रवाई शुरु की है। ईडी की यह कार्यवाही भी उन्हीं चेहरों के इर्द गिर्द केंद्रित हैं जिनके नाम पिछले आयकर छापों में सुर्ख़ियों में आए थे। खनिज विभाग से जुड़े IAS अधिकारियों की बात हो या फिर छत्तीसगढ़ का कोयला गढ़ कहलाने वाला कोरबा जिसकी कलेक्टर रानू साहू रही हैं। कोयले में 25 रुपए से 35 रुपए प्रति टन अघोषित वसूली की वजह को तब आयकर के छापों का कई वजहों में से एक वजह माना गया था। 


Raipur News ED action in Chhattisgarh ED raid in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई Collecto bungalow sealed रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी छत्तीसगढ़ में ED की रेड से हड़कंप कलेक्टर रानू साहू