IAS समीर बिश्नोई समेत तीनों की रिमांड ED को मिली, PMLA के तहत मामला, भिलाई के सिपाही दुबे को ED ने डिटेन किया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
IAS समीर बिश्नोई समेत तीनों की रिमांड ED को मिली, PMLA के तहत मामला, भिलाई के सिपाही दुबे को ED ने डिटेन किया

Raipur.ईडी को IAS समीर बिश्नोई, चर्चित व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के नज़दीकी रिश्तेदार लक्ष्मीकान्त तिवारी और इंद्रमणी कोल के संचालक सुनील अग्रवाल की आठ दिनों की रिमांड अपर ज़िला सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने दी है। हालाँकि यह रिमांड सशर्त है जिसमें अभियुक्तों के वकीलों की उपस्थिति में पूछताछ होगी लेकिन अधिवक्ता सुन नहीं सकेंगे, पूछताछ को देख जरुर सकेंगे।वहीं हर दो दिन में एक घंटे के लिए अधिवक्ता मुलाक़ात याने संवाद कर सकेंगे।



ED ने बारह पन्नों में दिया रिमांड पत्र

  प्रवर्तन निदेशालय ने बारह पन्नों में अभियुक्त समीर बिश्नोई, इंद्रमणी कोल के सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकान्त तिवारी के विरुध्द रिमांड पत्र दिया है। ईडी ने अपने रिमांड पत्र में सूर्यकांत तिवारी गिरोह शब्द का इस्तेमाल किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि,गिरफ़्तार सभी तीनों उस गिरोह के सदस्य हैं। IAS समीर बिश्नोई को पेंडोरा बॉक्स का जनक बताया गया  है। उनके तथा उनकी पत्नी के पास से 47 लाख,चार किलोग्राम सोना और 20 कैरेट हीरा बरामद बताया गया है। कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल को लेकर ईडी ने कोर्ट को कहा है कि,यह गिरोह के सरग़ना सूर्यकांत तिवारी का सहयोगी था और इसने दो कोल वाशरी बलपूर्वक हासिल की, साथ ही इसके लिए जो शुल्क पटाया गया उसमें राशि कम दिखाई गई और नगदी भुगतान ज़्यादा किया गया।एक अन्य आरोपी लक्ष्मीकान्त तिवारी को लेकर ईडी ने बताया है कि, सूर्यकांत तिवारी इनके यहाँ हमेशा करोड़ों में राशि रखता था और सूर्यकांत के निर्देश पर लक्ष्मीकान्त इसे विभिन्न जगहों पर देते थे।क़रीब डेढ़ करोड़ की बरामदगी लक्ष्मीकान्त तिवारी के नाम से बताई गई है।



भिलाई के सिपाही अमित दुबे को ED ने डिटेन किया

 देर शाम ED ने भिलाई निवासी सिपाही अमित दुबे के घर पर दबिश दी और कुछ घंटे की पूछताछ के बाद उसे डिटेन कर लिया है। चर्चाएं हैं कि, अमित दुबे के ज़रिए ED किसी बड़े प्रभावशाली अधिकारी को घेरने की क़वायद में है।


chhatisgarh ईडी को मिली IAS समेत तीनों अभियुक्तों की रिमांड ईडी ने समीर बिश्नोई को पिंडोरा बॉक्स का जनक बताया ED के अनुसार सूर्यकांत किंगपिंग भिलाई से सिपाही अमित दुबे को डिटेन किया गया