Raipur. कोयला घोटाला मामले में ED की जाँच का सामना कर रहे IAS दंपत्ति से कल दिन भर ED ने पूछताछ की है।खबरें हैं कि, यह पूछताछ कल रात क़रीब दस बजे तक चली। हालाँकि इसकी कोई अधिकृत पुष्टि नहीं है। द सूत्र ने दोनों ही अधिकारियों के फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फ़ोन नहीं उठा।हमने उन्हें व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सूचना की पुष्टि चाही लेकिन उसका भी जवाब नहीं आया है।
रायगढ़ कलेक्टर हैं रानू साहू, माइनिंग के डायरेक्टर है मौर्या
ED की जाँच छत्तीसगढ़ में उस कोयला घोटाला को लेकर चल रही है जिसमें आरोप है कि नियमों में परिवर्तन कर करोड़ों का घोटाला किया गया। इस कोयला घोटाला में प्रति टन 25 रुपए की अवैध वसूली की जाती थी। ईडी ने इस मामले में कोई जगहों पर छापे डाले हैं और फ़िलहाल एक IAS समीर बिश्नोई समेत तीन लोग जिनमें से एक इस कोयला घोटाले का किंगपिन सूर्यकांत तिवारी का नज़दीकी रिश्तेदार लक्ष्मीकान्त तिवारी और एक अन्य कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल शामिल हैं।प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इस मामले में कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इन अन्य अधिकारियों में IAS रानू साहू और IAS जय प्रकाश मौर्य शामिल हैं।रानू साहू इस समय रायगढ़ कलेक्टर हैं और जबकि यह कथित घोटाला हुआ तब रानू साहू कोरबा कलेक्टर थीं। IAS रानू साहू के पति जय प्रकाश मौर्य भी IAS हैं और वे इस समय माइनिंग के डायरेक्टर हैं।
ED के रिमांड पत्र में भी है दोनों के नाम
प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पत्र जो कि सबसे पहले रायपुर अदालत को दिया गया है, उसमें जिन अधिकारियों के नाम हैं उनमें IAS रानू साहू और उनके पति IAS जय प्रकाश मौर्य के नाम शामिल हैं। ईडी के रिमांड पत्र में इनका उल्लेख इस रुप में किया गया है कि,जो घोटाला हुआ उसमें इनका संरक्षण और सहभागिता थी।