RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें लौट गईं। दो जगहों IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां टीमें मौजूद हैं। समीर बिश्नोई चिप्स के प्रभारी हैं और बीते समय में उनके पास खनिज का प्रभार भी था। वहीं, रायगढ़ के 2 व्यापारियों से पूछताछ जारी है।
कलेक्टर बंगला सील और उपसचिव सौम्या के यहां से रात को लौटी टीम
ईडी की टीमें जिन जगहों पर थी, जिनमें रायगढ़, महासमुंद, कोरबा, रायपुर और दुर्ग जिले शामिल हैं। भिलाई और महासमुंद से टीमें लौट गई हैं। ईडी की टीमें कोरबा में आरकेटीसी नाम के ट्रांसपोर्टर के यहां, रायपुर में IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां मौजूद है। रायगढ़ में नवनीत तिवारी और अनूप बंसल से ईडी पूछताछ कर रही हैं। रायगढ़ से यह जानकारी आ रही है कि कलेक्टर रानू साहू के बंगले और कैंप ऑफिस सील करने के बावजूद ईडी की टीम वहां से हटी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के यहां से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी की टीम लौट गई।
ये खबरें भी पढ़ें
रायगढ़ में इन अधिकारियों के यहां पड़े छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 11 अक्टूबर तड़के रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, उनके पति आईएएस जेपी मौर्या, IAS समीर बिश्नोई, मुख्यमंत्री बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल, महासमुंद में कांग्रेस के नेता अग्नि चंद्राकर और चर्चित व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के निवास पर दबिश दी। ये छापे तड़के 5 बजे से 7 बजे के बीच पड़े।