छत्तीसगढ़ में ED की टीम कई जगहों से लौटी, IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां जांच जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में ED की टीम कई जगहों से लौटी, IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां जांच जारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें लौट गईं। दो जगहों IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां टीमें मौजूद हैं। समीर बिश्नोई चिप्स के प्रभारी हैं और बीते समय में उनके पास खनिज का प्रभार भी था। वहीं, रायगढ़ के 2 व्यापारियों से पूछताछ जारी है।



कलेक्टर बंगला सील और उपसचिव सौम्या के यहां से रात को लौटी टीम



ईडी की टीमें जिन जगहों पर थी, जिनमें रायगढ़, महासमुंद, कोरबा, रायपुर और दुर्ग जिले शामिल हैं। भिलाई और महासमुंद से टीमें लौट गई हैं। ईडी की टीमें कोरबा में आरकेटीसी नाम के ट्रांसपोर्टर के यहां, रायपुर में IAS समीर बिश्नोई और कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल के यहां मौजूद है। रायगढ़ में नवनीत तिवारी और अनूप बंसल से ईडी पूछताछ कर रही हैं। रायगढ़ से यह जानकारी आ रही है कि कलेक्टर रानू साहू के बंगले और कैंप ऑफिस सील करने के बावजूद ईडी की टीम वहां से हटी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के यहां से रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी की टीम लौट गई।



ये खबरें भी पढ़ें




  • ED की कार्रवाई जारी, कोयला से जुड़े हैं छापे के तार, कलेक्टर रानू साहू नहीं मिलीं तो बंगला सील



  • रायगढ़ में इन अधिकारियों के यहां पड़े छापा



    प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 11 अक्टूबर तड़के रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, उनके पति आईएएस जेपी मौर्या, IAS समीर बिश्नोई, मुख्यमंत्री बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल, महासमुंद में कांग्रेस के नेता अग्नि चंद्राकर और चर्चित व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के निवास पर दबिश दी। ये छापे तड़के 5 बजे से 7 बजे के बीच पड़े।

     


    छत्तीसगढ़ ईडी रेड अफसर व्यापारियों के यहां छापा कलेक्टर का बंगला सील raided by officers traders CG Collector bungalow sealed Chhattisgarh ED Red