भिलाई में पुलिस आरक्षक अमित दुबे के घर पहुंची ईडी, कोरबा और रायगढ़ कलेक्ट्रेट में ED की दबिश; अभिलेखाें की जांच और जब्ती शुरू

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भिलाई में पुलिस आरक्षक अमित दुबे के घर पहुंची ईडी, कोरबा और रायगढ़ कलेक्ट्रेट में ED की दबिश; अभिलेखाें की जांच और जब्ती शुरू

Raipur. ईडी की टीम भिलाई में पुलिस आरक्षक अमित दुबे के घर पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है। ईडी की टीमों ने 13 अक्टूबर में रायगढ़ और कोरबा कलेक्ट्रेट में दबिश दी है। ईडी की टीमें दोनों ही जिलों की खनिज शाखा में पहुंची हैं। कोरबा में ईडी की टीम ने जो भी लोग खनिज शाखा के पास मौजूद मिले, उन सबके मोबाईल जब्त कर लिए हैं। खबरें हैं कि ईडी के टीम के कुछ सदस्य कलेक्टर संजीव झा के चेंबर में भी जा पहुंचे हैं।



publive-image



खनिज शाखा के अभिलेखों की जब्ती शुरू



कोरबा और रायगढ़ कलेक्ट्रेट में काम काज रोजाना की तरह चल रहा था। अचानक क़रीब डेढ़ बजे रायगढ़ और कोरबा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी। ईडी की टीम कोरबा और रायगढ़ कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में मौजूद है, और अभिलेखों की जाँच और जप्ती की कार्यवाही जारी है। ईडी की टीम ने कोरबा में खनिज शाखा के पास मौजूद लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। दोनों ही कलेक्ट्रेट में बाहरी लोगों का आना जाना रोक दिया गया है।



publive-image



कोरबा और रायगढ़ के कलेक्ट्रेट में क्यों गई ईडी टीम?



कोरबा और रायगढ़ कोयला के हब माने जाते हैं। बड़ी संख्या में कोयला खदानों के साथ साथ पच्चीस रुपए टन के अवैध टैक्स की गूंज इन्हीं दो जगहों से लगातार होती रही है। खबरें हैं कि समीर बिश्नोई के कार्यकाल के दौरान खनिज को लेकर ख़ासकर कोयला से जुड़े व्यवसाय को लेकर कई नियमों में व्यापक परिवर्तन हुए थे, ऐसा कथित तौर पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने के लिए किया गया था। इसके साथ साथ खनिज शाखा में भी कई नियमों की सीधी अवहेलना की गई। ईडी की टीम उन्हीं अभिलेखों की तलाश में है।



publive-image


chhatisgarh ईडी की दबिश रायगढ कोरबा कलेक्ट्रेट में दबिश खनिज शाखा में छापा अभिलेखों की जाँच और जप्ती कर रही है ईडी