Raipur। प्रदेश के तीन शहरों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगाँव में ईडी ने सुबह सुबह दस्तक दी है। प्रवर्तन निदेशालय की इस टीम में महाराष्ट्र के अधिकारी शामिल हैं। पैरामिलेट्री फ़ोर्स के साथ ईडी की दबिश और जाँच कार्यवाही जारी है। इनमें सराफा,फ़ायनेंस कारोबारी और सीए भी शामिल हैं।
दुर्ग रायपुर और राजनांदगाँव में दबिश
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ईडी की टीम दुर्ग में पाँच जगहों पर कार्यवाही कर रही है, इनमें दो सीए हैं ( सुनील जैन और राजेंद्र कोठारी) जबकि तीन सराफा और फ़ायनेंस कारोबारी बताए गए हैं।राजनांदगाँव में एक सराफा कारोबारी ( मोहनी ज्वैलर्स )के यहाँ दबिश दी गई है।रायपुर में भी ईडी की टीम ज्वेलरी कारोबारियों ( सुमित ज्वैलर्स पगारिया ज्वैलर्स)के यहाँ पहुँची है।
विस्तृत ब्यौरे का इंतज़ार
ईडी कार्यवाही समाप्त होने के बाद प्रेस नोट जारी कर देगी। तब तक जब तक कि अधिकृत सूचना नहीं आती, क़यास और अफ़वाहें विश्वसनीय सूचना बन कर तैर रही हैं।जिनकी कोई पुष्टि नहीं है।