New Update
Raipur। बीते पाँच अगस्त से सात अगस्त तक राजनांदगाँव और रायपुर में ईडी की कार्यवाही को लेकर ईडी ने संक्षिप्त जानकारी सार्वजनिक की है। ईडी ने इन छापों को लेकर बताया है कि, यह छापे झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुल 22 जगहों पर मारे गए थे, जहां से बड़ी मात्रा में सोने चाँदी के ज़ेवरात और एक करोड़ से उपर की नक़दी बरामद हुई है।
बांग्लादेश से तस्करी का है मसला
ईडी ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर बताया है कि, यह छापा कार्यवाही तस्करी को लेकर हुई है। ईडी ने जानकारी दी है कि, झारखंड और छत्तीसगढ़ के इन 22 जगहों पर पड़े छापे तस्करी को लेकर थे जिसके कनेक्शन बांग्लादेश कलकत्ता और रायपुर से हैं। इस छापे में सोने के गहने 16655.63 ग्राम, चाँदी 671.77 ग्राम, नक़द 1.41 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।