Raipur. प्रवर्तन निदेशालय की टीम अब से कुछ देर पहले चिप्स पहुँची है। चिप्स याने Chhattisgarh Info tech Promotion Society का कार्यालय। ED के द्वारा गिरफ़्तार और रिमांड में मौजूद IAS समीर बिश्नोई कार्यवाही के दौरान यहीं पदस्थ थे। ईडी की एक टीम भिलाई में माया वरियर के यहाँ भी पहुँची थी। माया वरियर कोरबा में आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त हैं। माया वरियर कोरबा के पहले बालोद में भी पदस्थ थीं। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कोरबा के आदिवासी विकास विभाग में अभिलेखाें की जांच कर रही है।
IAS रानू साहू के मायके के बाद चिप्स में दबिश से हड़कंप
तड़के ईडी की टीम IAS रानू साहू के मायके गरियाबंद के पांडुका में दबिश देकर जाँच कार्यवाही कर रही है। दोपहर बाद ईडी की एक अन्य टीम चिप्स पहुँच गई। एक अन्य टीम भिलाई में माया वरियर के घर पहुँची थी।चिप्स में पहुँचने के पीछे वजह समीर बिश्नोई ही माने जा रहे हैं। क़यास हैं कि डिजिटल अभिलेखों की तलाश और प्रक्रिया को समझने यह टीम यहाँ पहुँची है।