SURGUJA : संभाग के बैकुंठपुर चिरमिरी इलाके में भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता लेकिन लोगों को पता ही नहीं चला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SURGUJA : संभाग के बैकुंठपुर चिरमिरी इलाके में भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता लेकिन लोगों को पता ही नहीं चला

SURGUJA. संभाग के बैकुंठपुर-चिरमिरी-नागपुर इलाके में सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। भूकंप इतने कम समय के लिए आया था कि लोगों को पता ही नहीं चला कि धरती डोली थी।




— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 11, 2022



बैकुंठपुर-चिरमिरी-नागपुर इलाके में भूकंप



सरगुजा संभाग के किसी इलाके में भूकंप आया है, इसका किसी को पता नहीं चलता अगर राष्ट्रीय भूकंप अध्ययन केंद्र ने ये जानकारी ट्वीट करके बताई नहीं होती। ट्वीट में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 79 किलोमीटर दूर सुबह 8 बजकर 10 मिनट और दो सेकंड पर भूकंप दर्ज किया गया है। ये दस किलोमीटर के अंदर केंद्रित था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप के झटके कुछ समय के लिए और बेहद हल्के थे जिससे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चल पाया।


Earthquake किसी को पता नहीं 4.3 की तीव्रता सरगुजा संभाग no one knows सरगुजा छत्तीसगढ़ 4.3 magnitude Surguja division CG News छत्तीसगढ़ की खबरें Surguja भूकंप Cg