Surguja। एक महीने के भीतर सरगुजा संभाग में तीसरी बार धरती हिली है।पिछले दो बार से इस बार के भूकंप में अंतर यह है कि, इसे लोगों ने महसूस किया है। बेहद तेज आवाज़ के साथ कंपन को नागरिकों ने स्पष्ट महसूस किया और तेज़ी से घरों से बाहर भागे। अब तक किसी जनहानि या संपत्ति नुक़सान की खबर नहीं है।
कंपन आवाज़ और रेक्टर स्केल पर बढ़ोतरी
11 जुलाई और 29 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए थे, तब इनका केंद्र सरगुजा संभाग का कोरिया ज़िला था, अब यह तीसरा भूकंप है। इन तीनों भूकंप में समय अंतराल एक महीने का है। पहले भूकंप और आज के भूकंप के बीच पच्चीस दिनों का अंतर है।जो अंतर इन भूकंप में है वह यह है कि पहला भूकंप 4.3 तीव्रता का था, दूसरा 4.6 तीव्रता का था। पहले भूकंप का लोगों को पता नहीं चला जबकि दूसरा आंशिक महसूस हुआ। तीसरा भूकंप जो कोरिया और सरगुजा के बीच सूरजपुर ज़िला है वह केंद्र बना और लोगों ने इसके झटके महसूस किए। ना केवल झटके महसूस किए बल्कि कई नागरिकों ने धरती के भीतर तेज आवाज़ भी सुनी।