रायपुर में व्यवसायी की मारपीट से लिफ्ट मैकेनिक की मौत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में व्यवसायी की मारपीट से लिफ्ट मैकेनिक की मौत

Raipur. राजधानी रायपुर में लिफ्ट मैकेनिक की विवाद के बाद माैत से हड़कंप मच गया है। डूमरतराई के मेडिकल कॉम्प्लेक्स में व्यवसायी दिलीप मखीजा के यहां लिफ्ट में कोई तकनीकी खामी आ गई थी, इसे ठीक करने के लिए गुढ़ियारी के मनोज बालाधरे अपने बेटे कुणाल बालाधरे के साथ वहां पहुंचे। लिफ्ट में लगातार आ रही दिक्कतों को लेकर व्यवसायी और लिफ्ट मैकेनिक के बीच विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट में लिफ्ट मैकेनिक गिरकर बेहोश हो गया, उसके बेटे कुणाल को भी चोटें आईं। मैकेनिक और उसके बेटे को व्यापारी के कर्मचारियों ने नजदीकी MMI अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



कार्रवाई कर रही पुलिस



पूरे मामले में पुलिस केस दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। मृतक मैकेनिक के बेटे की हालत स्थिर होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा। बताया जा रहा है कि व्यापारी के साथ उसके कर्मचारियों ने भी लिफ्ट मैकेनिक के साथ मारपीट की थी।


elevator dumartarai छत्तीसगढ़ मौत हत्या police medical complex Raipur mana thana Chhattisgarh mechanic