New Update
/sootr/media/post_banners/74e86420b3bc2ae61baf6dcc44f92512e07848359f91d223268aec2e6fa3adb4.jpeg)
Sukma। माओवादियों और डीआरजी के बीच गोलापल्ली थाना के रायगुड़ा और तारलागुड़ा के बीच पुलिया के पास मुठभेड़ की प्रारंभिक सूचना है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह जनमिलीशिया के लोग थे, जिनका सामना सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम से हुआ है।
पुलिस का दावा नक्सलियों को बड़ा नुक़सान
सुकमा पुलिस के अधिकारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते दावा किया है कि, नक्सलियों को बड़ा नुक़सान हुआ है। हालाँकि किसी भी क़िस्म का हथियार या कि किसी नक्सली का शव बरामद नहीं हुआ है। दावा है कि यह मुठभेड़ क़रीब दो बजे हुई, और डीआरजी की टीम इलाक़े की सर्चिंग कर रही है।